रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने आज वरिष्ठ एस.एस.आई भारत सिंह, संजय वर्मा के नेतृत्व क्षेत्र में तहसील से दिलौना मौड़ तक फलैग मार्च करके जायजा लिया गया हैं तथा पटरी दुकानों के संचालिको को सड़क से हटकर दुकान करने की सख्त हिदायत दी गयी हैं। अवैध कब्जेदारों के खिलाफ डीएम से शिकायत रामसनेहीघाट बाराबंकी। सरहंग दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जेदारी कर दो परिवारों को प्रताड़ित किए जाने के प्रकरण में पीड़ितो ने गुरूवार जिलाधिकारी को शिकायत प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई गई है । गौरतलब हो कि पीड़ित शंकर पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम भनियापुर, मनोज पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम शुक्लन पुरवा ने दिए गए जिलाधिकारी को लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि विपक्षी रामबरन पुत्र छंगा निवासी भानपुर का विवाह थाना दरियाबाद ग्राम कोडारा निवासी केशवराम की पुत्रियों से हुआ है। केशव राम की मृत्यु हो चुकी है तीनों पुत्री व दामाद कृषि व मकान पर काबिज दखल है। तो विपक्षी रामबरन पुत्र छंगा व उसकी पत्नी मीना कुमारी द्वारा दोनों पुत्रियों के परिवारों को तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं।
जिस संबंध में कई प्रार्थना पत्र सक्षम अधिकारी को दिए गए फिर भी कोई वैधानिक कार्रवाई ना होने की दशा में विपक्षियों के हौसले बुलंद है। जिलाधिकारी से मांग किया है कि निरंतर प्रताड़ित करने वाले सरहंग दबंग के विरुद्ध जांच उपरांत आवश्यक उचित कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ित परिवार को जान माल सुरक्षा हो सके अन्यथा भविष्य में दबंग रामबरन इन दोनों परिवारों को उजाड़ देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अतिक्रमण विरोधी अभियान में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च