फतेहपुर, बाराबंकी। अलग अलग रेल दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत से परिवार में कोहराम. पहली ट्रेन दुर्घटना बुधवार की रात करीब 10रू30 बजे फतेहपुर के पूर्व काशीराम कॉलोनी इंदिरानगर के निवासी सिराज(35) पुत्र मेराज की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई, मृतक मुस्ताक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.वहीं मृतक के परिजनों ने बताया के सिराज शाम को कहीं गया था और घर वापस आ रहा था वही गांव के सामने रेलवे लाइन पर कर रहा था जहां पर उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
वहीं दूसरी ट्रेन दुर्घटना में गुड्डू(30) पुत्र लल्लू रैदास निवासी शाहपुर बड्डूपुर का निवासी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक गुड्डू राजमिस्त्री का काम लखनऊ में रहकर कर रहा था वह हाल ही में अपनी ससुराल एंबा मदनपुर गांव आया था जिसका शव देर रात रात करीब 12रू00 बजे एंबा रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव देखा गया जिसकी सूचना ग्रामीणों जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अलग अलग रेल दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत