आग में जलकर खाक हुई एक घर की गृहस्थी 


त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। थाना लोनी कटरा अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा कनकू में अज्ञात कारणों से लगी आग में  देखते ही देखते एक घर की गृहस्ती खाक हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम खैरा कनकू निवासी गुरु रावत पुत्र राम बक्श रावत के घर पर आज सुबह अचानक आग की लपटों के बीच पूरी गृहस्थी देखते देखते जलकर खाक हो गई यहां तक कि कच्चे मकान में निवासित परिजनों के छत की धन्नियां तक जलकर खाक हो गयी पीड़ित परिवार के पास खाने में पहनने को कुछ शेष नहीं बचा आग लगने का कारण अज्ञात है। एक अनुमान के मुताबिक पीड़ित परिवार का डेढ़ लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ समाचार लिखे जाने तक शासन एवं प्रशासन की ओर से कोई भी प्रतिनीधि आर्थिक सहायता हेतु नहीँ पहुंचा है। अग्नि पीड़ितों ने क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।