स्वामी जगजीवन दास के अस्ताने पर जमा हुई हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

स्वामी जगजीवन दास के अस्ताने पर जमा हुई हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। सत्यनामी संप्रदाय के प्रवर्तक श्री समर्थ स्वामी जगजीवन दास साहेब बडे बाबा की बैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्वालुओं की भीड कोटवा धाम के चारो तरफ सच्चे दरबार की जय बडे बाबा के जयकारे लगाते हुये पवित्र अभरन तालाब पर पंहुॅच कर सरोवर मे आचमन करके स्वामी जी के मन्दिर मे चादर प्रसाद गुड धनिया चढाकर अपने को कृतार्थ कर विश्व मानव कल्याण की कामना किया है।
बैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर सत्यनामी भक्त जन अपने अपने खेतो मे पैदा हुये अनाज की अंजूरी स्वामी जी को समर्पित कर खेती किसानी मे अधिक फायदा हो की विनती भी कर रहे है ।बुजुर्ग लोग बताते है कि खेतो मे पैदा होने वाले गेंहू उरद मक्का आदि फसलो की अंजूरी स्वामी जी को समर्पित करके बरकत की कामना की जाती है । जगन्नाथ पुरी के अवतार स्वामी जगजीवन दास अपने भक्तो की मनो कामनायें पूर्ण करते है । शनिवार की ब्रह्ममुहूर्त की आरती के बाद से गुड धनिया चादर परसाद व अंजूॅरी चढाने का तारतम्य अनवरत जारी है विगत वर्षो की अपेक्षा इस बार की बैशाखी पूर्णिमा मे तीन गुना भीड लाखों का हुजुम कोटवाधाम मे जमा हुआ है सडक पर जाम लगा हुआ है ।मेले मे मिठाई परसाद कपडा लइया चाय पान विसात खाना फल सब्जी व लोहे के ओजार चलनी सूप हसिंया बांका कुल्हाडी इत्यादि की जमकर दुकान दारी हो रही है । थानाध्यक्ष बदोसरांय पी के तिवारी नायब तहसीलदार गौरव सिंह मेला क्षेत्र मे भ्रमण कर मेलार्थियो को सुरक्षा का एहसास दिला रहे है मन्दिर परिसर मे पुलिस न के बराबर होने के कारण कई श्रद्वालुओ की जेब साफ हो गयी ।अंजूरीमे ट्रको गेहू पूरे मन्दिर मे फैला हुआ है । महन्त विशालदास महन्त संजय दास सोनीदास अविदास आदि से सत्यनामी भक्त आर्शीवाद ले रहे है ।मेला परिसर मे भजन कीर्तन व भण्डारों का आयोजन के साथ साथ सर्बत पानी पिलाकर पुण्य कमाई जा रही है ।
बडी गददी के महन्त नीरजदास के दरबार मे हजारो भक्त धागा ग्रहण कर गुरू मन्त्र लिया है ।