शादी की रस्मों के बीच मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, दो सगे भाइयों की गई जान, एक झुलसा

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज आंधी और बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक झुलस गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव चकर पट्टी निवासी राजेश जाटव की पुत्री सरिता की बरात जनपद एटा थाना नयागांव के गांव परतापुर सुगई से शुक्रवार रात आई थी। रात करीब 11 बजे शादी की रस्में शुरू हो गई थी। इसी दौरान तेज आंधी और बारिश आने के कारण आकाशीय बिजली गिरने से नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बराकेशव निवासी रामप्रकाश (42) व वीरपाल (35) और परतापुर सुगई निवासी दूल्हे के ताऊ देशराज एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। आकाशीय बिजली गिरने से तीनों झुलस गए


इस घटना से बरात में भगदड़ मच गई। रामप्रकाश व वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देशराज को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल से सैफई रेफर कर दिया गया है। वीरपाल व रामप्रकाश राजेश जाटव के बड़े भाई के साले हैं। सुबह किसी तरह शादी की रस्में पूरी की गईं।