ससुराली जनों ने विवाहिता को जहर देकर उतारा मौत के घाट पुलिस पीड़ित पक्ष को जेल भेजने की दे रही है धमकी पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से न्याय की गुहार

 


हैदरगढ़, बाराबंकी। जनपद के थाना सुबेहा अंतर्गत ग्राम गेरावा निवासी दिलीप कुमार सिंह पुत्र त्रिकारेशर ने अपनी पुत्री शिवानी की शादी पूरे जवाहर मजरे शुकुलपुर से हिंदू रीति रिवाज के साथ 24 फरवरी 2018 को विकास सिंह पुत्र रजनीश सिंह के साथ हुई थी दिलीप कुमार सिंह की पुत्री शिवानी के विवाह में हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया गया इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज कम मिलने के लिए उसे प्रताड़ित किया करते थे कि 21 अप्रैल को  शिवानी को ससुराली जनों द्वारा जहर देकर मौत की नींद सुला दिया गया इसकी खबर पीड़ित पक्ष को हुई तो परिजन शिवानी को देखने के लिए पहुंचे जहां शिवानी को मृत अवस्था में अमेठी जिले के इंडो गल्फ जनसेवा ट्रस्ट अस्पताल पहुंचा दिया गया था मृत अवस्था में शिवानी को देख मायके पक्ष के लोग दंग रह गए।    इस प्रकरण में शिवानी के पिता दिलीप कुमार सिंह द्वारा सुबेहा थाने में दहेज अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। धारा 498 ए 304 बी आईपीसी व 3?4 डीपी एक्ट के तहत शिवानी के पति विकास सिंह ससुर रजनीश सिंह सांस मालती सिंह व देवराज सिंह ननद शुभी सिंह इंद्रपाल के खिलाफ सुबेहा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद सुबेहाथाने की पुलिस ने ससुर रजनीश सिंह सांस मालती सिंह को सुबेहा थाने के हवालात में पहुंचा दिया था लेकिन जुगाड़ और लेनदेन के चलते सुबेहा थाना की पुलिस द्वारा इन दोनों आरोपियों को थाने से ही छुट्टी दे दी गई। अब पीड़ित पक्ष पर ही जेल भेजने की धमकी दी जा रही है पुलिस द्वारा वादी दिलीप कुमार सिंह को ही चोरी जैसे इल्जाम में जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही है जिस से डरे सहमे दिलीप कुमार सिंह ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image