सरकारी शौचालय दबंगों ने ढ़हाया, शिकायत


कोठी, बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गांव के ही तीन लोगो पर आरोप लगाया है कि मेरे ही जमीन में बना सरकारी शौचालय दबंगई के बल पर गिरा दिया गया है। पीडित ने इसकी शिकायत कोठी पुलिस सेकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर पट्टी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राम शरण ने थाने में शिकायत  पत्र देकर आरोप लगाया है कि  मेरे ही चाचा के लड़के बृजेश कुमार, लवकेश, व लल्ला ने मिलकर मेरी ही जमीन में  सरकारी शौचालय बना था।जिसको प्रधान द्वारा बनवाया गया था। दबंग किस्म के लोगो ने आकर मेरा शौचालय गिरा दिया। अहम बात यह है कि सरकार खुले में शौच न जाने के लिये शौचालयो का निर्माण करवा रही है। ऐसे में दबंग लोग सरकारी संपति पर छति पहुचाने में तुले हैं। अब देखने वाली बात यह है कि कोई कार्यवाही होती है या नहीं या ऐसे ही ठंडे बस्ते में मामला को डाल दिया जाता है जब इसके बारे में थाना प्रभारी कोठी अमर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि शिकायत मिली है उचित जांच कराई जा रही है। 
वही इस संबंध मे सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामप्रकाश सिहं का कहना है कि हमें शौचालय गिराने से संबंधित कोई शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण