सपा के मतगणना अभिकर्ता मुस्तैदी से डटे रहेंगे गणना के अंतिम क्षणों तक


मुन्डेरा मंडी में मतगणना स्थल के समीप सपा, बसपा के भारी संख्या में कार्यकर्ता डटे रहेंगे –
प्रयागराज, समाजवादीपार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन प्रत्याशियों फूलपूर लोकसभा से पंधारी यादव एवं इलाहाबाद से राजेंद्र सिंह पटेल के मतगणना अभीकर्ताओं के अलग अलग आज हुए प्रशिक्षण सम्मेलन में सपा के प्रदेश प्रवक्ता के. के. श्रीवास्तव ने मतगणना की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गणना अभीकर्ताओं को अपनी अपनी टेबल पर मतों की गिनती के अंतिम क्षणों तक डटे रहना होगा ।यउन्होंने पोस्टल मतों की गिनती और स्कैन मशीन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी ।
प्रत्याशी पंधारी यादव ने कहा कि ई. वी. एम. मे पड़े मत को अभिकर्ता अपने चार्ट में दर्ज करे और उसे प्रत्येक राउंड में ए. आर. ओ. एजेंट विवरण उप लब्ध करावें।इलाहाबाद केय उम्मीदवार राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि माक पोल और मतदान केय दौरान खराब हो गई मशीनों की गणना मेंय विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह एवं संचालन महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने किया l
इस अवसर पर सर्व श्री बसपा जिलाध्यक्ष आर के गौतम, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, अंसार अहमद, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, पूर्व विधायक सत्य वीर मुन्ना, श्रीमति विजमा यादव, रामसेवक पटेल, डॉ निर्भय सिंह पटेल, दूधनाथ पटेल, ऋचा सिंह, जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर, रवींद्र यादव, द्वारिका कुशवाहा, संजीव यादव, विक्रम सिंह पटेल, महबूब उस्मानी, आर. एन. यादव, अब्बास नकवी, जॉनटी यादव, सुशील कुमार एडवोकेट, श्रीमति इंदू यादव, सुभाष, अमर सिंह, सूर्य भान कुशवाहा,य डॉ अमर बहादुर, अनिल कुमार, कुलदीप यादव, महेंद्र मौर्य, राकेश वर्मा,य अजय श्रीवास्तव, लालजीयादव, रेहान, बच्चा यादव, राकेश सिंह, आदि मौजूद रहे ।