त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार पर चौराहा त्रिवेदीगंज साहू फास्ट फूड कॉर्नर के सामने हुआ भंडारे का आयोजन जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । त्रिवेदीगंज क्षेत्र में जगह-जगह पर हुआ भंडारे का आयोजन कहीं पूड़ी सब्जी बूंदी तो कहीं हलवा चना शरबत का वितरण किया गया । त्रिवेदी गंज चौराहा स्थित साहू फास्ट फूड कॉर्नर के ठीक सामने उपस्थित लोग सुधीर शर्मा दुर्गेश वर्मा दीपक साहू शिवम साहू अवधेश वर्मा रामकृपाल साहू बाबा विक्रम राकेश विश्व कर्मा निर्मल साहू पंकज शर्मा आदि लोग हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण किया ।
संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा दूसरे बड़े मंगल पर हुआ भंडारा