बाराबंकी। जनपद के थाना बदोसराय के ग्राम सिपहिया निवासी कमलेश की 9 वर्षीय मासूम पुत्री को एंबुलेंस 108 द्वारा थाना फतेहपुर के ग्राम असहौना निवासी राम सहारे पुत्र केशव चैहान लेकर अपराहन 1252 बजे करीब लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां जांच दौरान बालिका को चिकित्सकों ने मृत्य पाया। शव को मुकामी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बच्ची को लेकर आने वाले बच्ची कहां मिली और कैसे इसकी मौत हुई आदि जवाब नहीं दे पाए। इसलिए मासूम की मौत संदिग्ध बताई जा रही है। फिलहाल तो सही जानकारी शव के अन्त्यपरीक्षण के बाद ही चलेगा।
संदिग्ध परिस्थितियों मंे मासूम की मौत