सात साल से बंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरियानी का हुआ शुभारंभ
 

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। ब्लॉक अन्तर्गत राम नगर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरियानी जो 2012 में बना था। आज तक चालू नहीं हुआ था यह अस्पताल आज तक सिर्फ कागजों पर ही चल रहा था धीरे-धीरे इसका सामान भी पूरी तरह से चोरी हो गया,  बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो गई थी। हिंदू युवा वाहिनी हैदरगढ़ के अथक प्रयास के बाद मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ पुनः संभव हो पाया।

ब्लाॅक त्रिवेदीगंज स्थित कोरियानी में सीएचसी के शुभारम्भ पर क्षेत्रवासियों में उत्सव सा माहौल व्याप्त रहा। लोग खुश थे कि उन्हें इलाज के लिए दूर लखनऊ या हैदरगढ़ तक नहीं जाना पड़ेगा बल्कि यहीं पास में ही सुविधा सुलभ हो गई है। ग्रामीणों के बताए अनुसार इलाज के अभाव में क्षेत्र के कई लोग कालकल्वित हो चुके हैं। सीएचसी कोरियन का शुभारंभ हवन पूजन के बीच पारंपरिक धार्मिक तरीके से हुआ। जिसके बाद मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी तहसील प्रभारी आनंद पांडे, ब्लॉक महामंत्री त्रिवेदीगंज प्रशांत मिश्रा, ब्लॉक संयोजक सतीश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज के अधीक्षक डाॅ ओपी कुरील ने फीता काटकर सीएचसी का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर डॉ. प्रभव श्रीवास्तव, डॉ राघवेंद्र वर्मा, डॉ अंकित सक्सैना, डॉ अजीत यादव व ग्रामवासी उपस्थित रहे।