रोटरी क्लब ने मेधावियों को कम्प्यूटर और बैग वितरित किया

 प्रयागराज-रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ३१२० की इस वर्ष की गवर्नर स्तुति अग्रवाल की ऑफिशियल विजिट के दौरान उनका स्वागत किया और विभिन्न सेवा प्रोजेक्ट्स स्थलों का भ्रमण कराया।
क्लब अध्यक्ष श्रीश अग्रवाल एवम क्लब सचिवा डॉ दिव्या बरतरिया ने प्रोजेक्ट विजिट की शुरुआत कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय से की जहाँ रोटरी की तरफ से कंप्यूटर प्रदान किया गया।
बच्चों को उच्च स्तर की तकनीकी शिक्षा देने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया। धन्यवाद के रूप में छात्राओं ने गीत, नाटक एवम नृत्य प्रस्तुत किये।
इसके बाद सभी सदस्य नैनी के स्लम एरिया की एक कॉलोनी में पहुंचे। पिछली सर्विस के क्रम में रोटरी मिडटाउन ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के माध्यम से दो मेधावी छात्राओं को सायकिल गिफ्ट की और २१ विद्यार्थियों को स्कूल बैग से नवाज़ा।
इसी क्रम में स्लम के बच्चों को कपड़े दिये गये। नवनिर्मित सिलाई केंद्र में पंखा और कार्पेट प्रदान किया गया।


अगले चरण में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ सभी सदस्य राधा रमण इंटर कॉलेज गए जहाँ रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा १० पंखे कक्षाओं के लिए, एक साउंड माइक सिस्टम, प्रदान करने के साथ साथ छात्राओं के टॉयलेट का निर्माण कराया गया। यह भी क्लब का रनिंग प्रोजेक्ट है जिसके तहत भवन निर्माण की प्रक्रिया जारी है।
तीसरे चरण में सभी लोग चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पहुँचे जहाँ चाइल्ड फीडिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट के सांध्यकाल के प्रोग्राम का आयोजन होटल कान्हा श्याम में किया गया जहाँ क्लब प्रेसिडेंट के स्वागत भाषण के बाद डॉ दिव्या बरतरिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्लब के नये सदस्यों को इंडक्ट् करने के बाद क्लब के मेजर डोनर्स को सम्मानित किया गया। अंत में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्तुति अग्रवाल ने अपने संभाषण में रोटरी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए क्लब के अभूतपूर्व एवम अथक प्रयासों को सराहा।
कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल ने कार्यक्रम के अंत में संजय गुप्ता जी के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन किया।