रोजा अफ्तार का हुआ भव्य आयोजन


सिद्धौर, बाराबंकी। रमजान महीने के पाक दिनो में स्थानीय कस्बा सिद्धौर के मक्दूमशाह मार्ग के पास रोजेदारो के लिये रोजा इफ्तारका आयोजन किया गया।
रविवार शाम को स्थानीय कस्बा के मक्दूमशाह मार्ग के समीप आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी  के नगर अध्यक्ष हसनैन रजा द्वारा रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन करते समय उन्होंने कहा कि इस पवित्र महीने में ज्यादा से ज्यादा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए उनकी मदद के द्वारा ही सवाब हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वकील खान विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद जान जिला अध्यक्ष बाराबंकी मोहम्मद खतीब  मोहम्मद जैद सिद्दीकी  व नगर के भारी संख्या में रोजेदार व सम्मानित लोग रोजा इफ्तार में  उपस्थित रहे।


Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण