रिक्शा चालक को बचाने की कोशिश में पेड़ से टकराई गाड़ी, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल
एक रिक्शा चालक को बचाने के चक्कर में गुरुवार शाम को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इससे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे और तीन महिलाएं भी शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार गांव उस्मान शहीद (दसूहा) से गुरुवार सुबह महिंद्रा पिकअप से 23 श्रद्धालु हिमाचल के ऊना स्थित धार्मिक स्थान पीर निगाहा गए थे। 
श्रद्धालुओं में एक ही परिवार के 11 सदस्य भी थे। बाकी अन्य गांव के लोग थे। लौटते समय शाम को करीब 4:45 बजे रिंग रोड पर नगर निगम दफ्तर के सामने अचानक एक रिक्शा चालक आ गया। उसे बचाने की कोशिश में पिकअप चालक नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी पहले रिक्शे से टकराई और फिर बेकाबू होकर सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। 


 



आवाज सुनकर धोबीघाट चौक से लोग और पुलिसकर्मी दौड़ते हुए आए। गाड़ी में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। कई लोगों की हालत नाजुक है।

घायलों में अर्शदीप (10) पुत्र मलकीत, आकाश (12) पुत्र मलकीत, लवदीप (10) पुत्र कमला, कमला (35) पत्नी ओम प्रकाश, कोमल (25) पत्नी कमलजीत, ओंकार सिंह (18) पुत्तर परमजीत सिंह, गुरबख्श सिंह पुत्र मनजीत राम, विशाल (15) पुत्र ओम प्रकाश, संदीप (18) पुत्र ओम प्रकाश, जसविंदर (18) पुत्र इकबाल सिंह, मंगी (17) पुत्र ओम प्रकाश और 2 छोटे बच्चे शामिल हैं। 
मृतकों की पहचान हुई 
मृतकों की पहचान खुशी (8) निवासी उमरपुरा,  नूर (2) निवासी पस्सी बेट, सुनीता (45) निवासी उस्मान शहीद,  विशाल (17) निवासी उस्मान शहीद, कमलजीत (19) निवासी पस्सी बेट, परमजीत कौर (35) निवासी कोटली, ममता (23) निवासी उस्मान शहीद, राहुल (20) निवासी उस्मान शहीद,दंपती जतिंदर (35) और रीना (30) निवासी  उमरपुरा के रूप में हुई है।
घटना का पता लगते ही कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी डा. राज कुमार, डीसी ईशा कालिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, आप प्रत्याशी डा. रवजोत सिंह, मेयर शिव सूद, सिविल सर्जन डा. रेनू सूद समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी व राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों ने अस्पताल पहुंचकर जख्मियों का हालचाल पूछा।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को 25 - 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के साथ ही घायलों को सर्वोत्तम मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।