राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

*राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा
बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के
8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल
होंगे। बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा के नोडल
प्रभारी प्रो0 आर0पी0एस0 यादव ने यह जानकारी देते हुये बताया कि बी0एड0 की
प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक तथा बी0एड0 विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश परीक्षा
दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर आधा घंटा
पूर्व पहुंच जायें।
उन्हांने बताया कि प्रवेश परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ,
गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर आदि शहरों में आयोजित की जायेगी। मुक्त
विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर एवं गंगा परिसर के अतिरिक्त वी0एस0एस0डी0 कालेज
कानपुर, दिग्विजय नाथ पी0जी0 कालेज, गोरखपुर, बरेली कालेज, बरेली, आर0बी0एस0
पी0जी0 कालेज, आगरा, इस्माईल पी0जी0 कालेज, मेरठ, सुधाकर महिला पी0जी0 कालेज,
वाराणसी तथा समाज कार्य विभाग (जे0के0 ब्लाक) ओल्ड कैम्पस लखनऊ
विश्वविद्यालय, लखनऊ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
प्रो0 यादव ने बताया कि बी0एड0 प्रवेश परीक्षा में 5799 अभ्यर्थी तथा
बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) में 2020 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। सम्पूर्ण
प्रदेश में शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित करने के लिये प्रेक्षकों एवं उड़ाका
दलों की टीम गठित की गयी है। इसके साथ ही जिला पुलिस प्रमुखों से भी परीक्षा
के सकुशल आयोजन में सहयोग मांगा गया है। कार्यवाहक कुलपति प्रो0 ओमजी
गुप्ता ने आज परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया तथा पारदर्शिता पूर्ण ढंग से परीक्षा
सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।