प्रियंका गांधी का मोदी पर हमला- इनसे बड़ा कायर और कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छठे चरण के मतदान के लिए प्रचार के दौरान नेताओं के एक-दूसरे पर सियासी वार का सिलसिला तेज हो गया है। खास तौर पर पीएम मोदी की ओर से भाषणों में राजीव गांधी के जिक्र और उन्हें निशाना बनाए जाने पर कांग्रेस भी पलटवार कर रही है। आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुई रैली में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमले किए। 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतापगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'इनसे बड़ा कायर, इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा है। राजनीतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है। टीवी पर दिखाने से नहीं आती है।
उन्होंने कहा, राजनीतिक शक्ति वो होती है जो माने कि जनता सबसे बड़ी है। जनता की बात सुनने की शक्ति, जनता की समस्याओं को सुलझाने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति। लेकिन ये पीएम आपकी बात सुनना छोड़िए, आपको जवाब देना नहीं जानते।  
बता दें कि इन दिनों पीएम मोदी और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के बीच जबरदस्त जुबानी संग्राम छिड़ा हुआ है। अपनी रैलियों में मोदी राजीव गांधी का नाम ले रहे हैं तो वहीं प्रियंका गांधी पीएम मोदी पर पलटवार कर रही हैं। मोदी पर उनके तीखे जवाब खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में हुए रोड शो में प्रियंका ने पीएम को रोजगार, जीएसटी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी।