प्रयागराज के सपा नेताओं को मिली दूसरे ज़िलों में चूनाव जिताने की ज़िम्मेदारी

प्रयागराज में १२ मई को ६वें चरण के चूनाव सम्पन्न होने के बाद दूसरे ज़िलों में ७ वें चरण के चूनाव मे गठबन्धन के प्रत्याशीयों के चूनाव प्रचार कर जिताने की ज़िम्मेदारी राष्टरीय व प्रदेश नेत्रित्व से मिलने के बाद ज़्यादातर ज़िले के नेता शहर से बाहर होने वाले ७ वें चरण के चूनाव को जिताने के लिए निकल गए हैं।ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,पूर्व मंत्री रामवृक्ष यादव,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ आदि दूसरे ज़िलों मे जा कर प्रचार की कमान संभाल लिये हैं।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की ज़िलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष को मिर्ज़ापुर में तो मो०शारिक़ को गोरखपुर के संसदीय क्षेत्र मे आने वाले विधानसभा कैम्पियरगंज के चूनाव संचालन मे प्रत्याशी रामभुआल निषाद का प्रचार प्रसार करने की ज़िम्मेदारी राष्टरीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी है वह गोरखपुर के लिए रवाना हो गए हैं वहीं कौशाम्बी से गठबन्धन के प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी के राष्टरीय महासचिव श्री इन्द्रजीत सरोज भी इन दिनो गोरखपुर मे चूनाव प्रचार को पहुँच चूके हैं। ७ वें चरण को लेकर प्रयागराज के अधिकतर बड़े नेता शहर छोड़ दूसरे ज़िलों मे प्रचार की कमान सम्भाल कर मुस्तैदी से लग गए हैं।