पिता के अधूरे काम पूरे करने आई हूं -रीता बहुगुणा जोशी

पिता के अधूरे काम पूरे करने आई हूं -रीता बहुगुणा जोशी


प्रयागराज -उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और इलाहाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने जीत के बाद महर्षि भारद्वाज,महात्मा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री, अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री हेमवतीनंदन बहुगुणा और भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान संबोधन में कहा कि मेरे पिता ने लाल बहादुर शास्त्री के निर्देश पर पहली बार करछना से चुनाव लड़ा तो करछना की जनता ने जिताकर भेजा था। 60 वर्षों तक मेरे माता-पिता ने प्रयागराज की सेवा किया है कोई गांव ऐसा नहीं है जहां पर उनकी स्मृतियां आज भी जीवित ना हो 50 वर्षों से मैं खुद सार्वजनिक जीवन में हूं 22 साल से मैं राजनीतिक जीवन में हमारे परिवार के लिए प्रयागराज सबसे प्रिय राजनीति क्षेत्र रहा है।मोदी अमित शाह और योगी इसके महत्व को समझते हुए मुझे आज सेवा करने का अवसर दिया है।हेमवतीनंदन बहुगुणा स्मृति समिति के जिलाध्यक्ष संत प्रसाद पांडेय ने बताया कि बहुगुणा जी को 1971 मे इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से जनता के बीच सेवा किया था।तो जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने का प्रयास किया था।अब जनता ने 50 वर्ष बाद उनकी बेटी को सेवा करने का मौका दिया है।तो पिता के सपनों को साकार करेंगी।
प्रो0 रीता जोशी ने कहा इस क्षेत्र में अगर समस्याओं की बात करें तो नैनी का इंडस्ट्रियल सेक्टर खत्म होता जा रहा है उसे बचाना और यमुनापार में पेयजल संकट मेरे लिए सबसे बड़ाy मुद्दा है। क्षेत्र का आर्थिक जीवन समाप्त हो रहा है उसे बचाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
डॉ जोशी ने कहा 2014 में जातियों के बांध टूटे थे लेकिन उससे भीy ज्यादा तेजी से 2019 में मोदी सुनामी में टूट गया हैं इस बार मोदी के पक्ष मेंy खुली लहर थी क्योंकि जनता चाहती है कि प्रधानमंत्री के तौर परy मोदी ही चाहिए, ऐसे में गठबंधन कोई अहमियत नहीं रखता, इस बार विकास के आधार पर सभी बांध टूट गए। दलितों और पिछड़ों के लिए काम अगर किसी ने किया है तो वह बीजेपी ही पार्टी है।
प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा मेरी जीत नहीं है यह प्रयागराज जमुनापार की जनता की जीत है।यह भाजपा की जीत है।यह गांव गरीब किसान मजदूर एवं पूरे जन जन की जीत है।जनता की आकांक्षाओं एवं विकास की संकल्प ने मुझे मजबूती दिया है।मैं अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करूँगी।मोदी जी के निर्देश पर जनता के बीच काम को पूरा करने का प्रयास रहेगा। मैं क्षेत्र की समस्याओं के रूबरू हूँ उन सब समस्याओं को पांच सालों में हल कराकर एक आदर्श संसदीय क्षेत्र के रूप में विकसित करूँगी।मेरा कुछ नही है सब कुछ जनता है।सभी मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम जीत है।जातिवाद,संप्रदायवादt और भष्ट्राचार की जंजीरy तोड़कर प्रयागराज की प्रगति के लिए एक सशक्त भूमिका का निर्वहन का अवसर मिला है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता रणजीत सिंह जमुनापार जिलाध्यक्ष शिवदत्त सिंह पटेल अशोक चौधरी संत प्रसाद पांडे जितेंद्र केसरवानी जगमोहन आर्य डॉ भगवत पांडे मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी विजय बहादुर सिंह उषारानी अभिषेक शुक्ला डॉ ज्ञान सिंह संजय गुप्ता संजय विश्वकर्मा गोविंद पांडे अंजनी पांडे अरविंद पांडे दिलीप कुमार शुक्ला प्रेमचंद भारती बृजेश भारती विभवनाथ भारती आशाराम शुक्ला रत्नाकर त्रिपाठी कमलेश त्रिपाठी सर्वेश पांडेय अर्चना शुक्ला रतन दीक्षित पार्षद धर्मराज पांडे कनक शर्मा धर्मराज पाल विमल मेहरोत्रा जयशंकर मिश्रा श्याम सूरत पांडे दिलीप कुमार गोस्वामी मानस गौरव सीमा सिंह लता सिंह स्वप्निल द्विवेदी राम चौरसिया जितेंद्र गुप्ता मदन सिंह पूर्व मेयर मुरारी लाल अग्रवाल प्रमोद जायसवाल डॉ शशि कांत तिवारी कैलाश नाथ शुक्ला नंद लाल सिंह पटेल सुधा गुप्ता प्रदीप त्रिपाठी आदि हजारों कार्यकर्ताओं में जयकारों के बीच मोदी जिंदाबाद अमित शाह जिंदाबाद के गगनचुंबी नारों के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।