परिवार परामर्श केंद्र पर एक का हुआ निस्तारण


रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय तहसील मुख्यालय सभागार पर आज परिवार परामर्श केंद्र का काउंसलर प्रवक्ता सर्वजीत सिंह, पी.एन.पांडेय एवं महिला पुलिस की उपस्थिति में आयोजन हुआ यहां पर विचाराधीन दस वादों के पक्ष विपक्ष उपस्थिति हुये विचाराधीन मामलों में बुलाए गए लोगों के बयान व साक्ष्य  प्रस्तुत होने की स्थिति में आज एक पक्ष का निस्तारण हो गया। 
जिसमें आरती पत्नी शिवमंगल निवासी ग्राम उमरा थाना हलियापुर जिला सुल्तानपुर व शिवमंगल पुत्र हनोमान निवासी उमरापुर राय साहब थाना रामसनेहीघाट के बीच सुलह समझौता कराकर राजी खुशी आरती को उसके ससुराल विदाई किया गया हैं आने वाले रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में शेष सभी पक्षो को प्रस्तुत हो कर अपनी अपनी समस्याओं को अवगत कराने के लिए आश्वासन दिया गया है। ताकि मामलों का निस्तारण करा कर पारिवारिक समझौता के तहत उजड़े हुए परिवारों को पुनः घर बसाया जा सके यह कहते हुए परामर्श केंद्र के काउंलर  सर्वजीत सिंह ने कहा यहां पर दोनों को बुलाकर उनकी बातें सुनकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है ताकि पति पत्नी के बीच में पैदा हुए मनमुटाव को दूर कर के राजी खुशी से पति पत्नी अपना जीवन गुजारते हुए आने वाली पीढ़ी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना सके उनका भरसक प्रयास रहता है। 
काउंसलर सर्बजीत सिंह ने सभी संबंधित थानों से दो दो महिला कांस्टेबल की उपस्थिति परिवार परामर्श केंद्र में पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार आवश्यक है इन स्थितियों में आज थाना असंद्रा और टिकैतनगर की कोई भी महिला कांस्टेबल परिवार परामर्श केंद्र में नहीं पहुंची जिसकी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह को देते हुए संबंधित थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है और भविष्य में अनुपस्थित होने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है ।