पांच दिवसीय समर कैंप का प्रधान श्रीमति प्रकाशिनी ने किया उद्घाटन


मसौली, बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र मसौली का प्राथमिक विद्यालय चंदवारा  जनपद के परिषदीय स्कूलों के लिए मिसाल पेश कर रहा है। यहां बेहतर शिक्षा के साथ ही बच्चों को समय-समय पर सांस्कृतिक एवं नैतिक ज्ञान भी दिया जाता है। 
मंगलवार से विद्यालय में पांच दिवसीय समर कैंप का उदघाट्न ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल के द्वारा किया गया। श्रीमती प्रकाशिनी जायसवाल ने बताया कि इस समर कैंप मे प्रतिदिन अलग अलग विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को बताया जायेगा ताकि उनका ज्ञानवर्धन हो सके। समापन मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम द्वारा किया जायेगा जिस दौरान भी बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रधानाधियापिका सीमा देवी ने बताया कि 5 दिवसीय समर कैम्प के आयोजन  में बच्चो को क्रिकेट, बास्केटबॉल, कैरम, चेस, डांस, रेन डांस, बाल फिल्म, संगीत का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि बच्चो में पढ़ाई के साथ साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके और बच्चों की प्रतिभा को और निखारा जा सके।
इस मौके पर रश्मि जायसवाल, स्वपनिल श्रुति सिंह सहित विद्यालय के बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।