नाले से निकलीं नोटों की गड्डियां, सब देखते रहे कोई उठाने वाला न मिला

सड़क किनारे या गली मोहल्ले में अगर कहीं दस रुपये की नोट भी पड़ी मिल जाए तो अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि उसके कई दावेदार हो जाते हैं। कई बार तो ऐसा भी देखने को मिलता है जब लोग धीरे से नोट को दबा लेने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन कानपुर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे


कानपुर के गोविंद नगर में गुरुवार को नाला सफाई का अभियान चल रहा था। इस दौरान नोटों की गड्डियां दिखीं तो हड़कंप मच गया।ये रकम करीब तीन लाख रुपये थी। लेकिन हर शख्स इन नोटों को केवल निहारता ही रहा। कुछ ने इतनी बड़ी रकम पर तंज कसे तो कुछ लोग नोटों के रंग को देखकर यादों में खो गए।बता दें कि नगर निगम जोन-5 की टीम दोपहर में नटराज टाकीज के पास नाला साफ करा रही थी। सफाई कर्मियों को नाले में उतारकर सिल्ट निकलवाते समय एक एक थैला निकला। इसमें 500-500 के पुराने नोट नजर आए। यह देखते ही कर्मियों ने सफाई बंद कर दी। राहगीरों की भीड़ लग गई।तीन लाख रुपये मिलने का पता चला। जोन-5 के अधिशासी अभियंता अशोक भाटी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद किसी ने इन नोटों को नाले में फेंक दिया होगा