मुविवि की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा में 74 फ़ीसदी परीक्षार्थी शामिल


प्रयागराज-बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा में 77 प्रतिशत रहे
उपस्थित
उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा
बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा रविवार को प्रदेश के 8 शहरों में
शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। बी0एड0 प्रवेश परीक्षा में 74 प्रतिशत
परीक्षार्थियों तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा में 77 प्रतिशत
परीक्षार्थियों की उपस्थित रही। नोडल प्रभारी प्रो0 आर0पी0एस0 यादव ने यह
जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के सभी 8 जिलां प्रयागराज, लखनऊ, आगरा,
बरेली, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर आदि में प्रवेश परीक्षा शान्तिपूर्ण एवं
पारदर्शिता पूर्ण ढंग से आयोजित की गयी। बी0एड0 की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 से 12
बजे तक तथा बी0एड0 विशिष्ट शिक्षा की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक थी।
प्रो. यादव ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में दो परीक्षा केन्द्र
बनाये गये सरस्वती परिसर के अलावा पहली बार नवनिर्मित गंगा परिसर में भी प्रवेश परीक्षा
आयोजित करायी गयी। इसके अतिरिक्त वी0एस0एस0डी0 कालेज कानपुर, दिग्विजय नाथ पी0जी0
कालेज, गोरखपुर, बरेली कालेज, बरेली, आर0बी0एस0 पी0जी0 कालेज, आगरा, इस्माईल
पी0जी0 कालेज, मेरठ, सुधाकर महिला पी0जी0 कालेज, वाराणसी तथा समाज कार्य विभाग
(जे0के0 ब्लाक) ओल्ड कैम्पस लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ आदि परीक्षा केन्द्र में
उड़ाका दल एवं पर्यवेक्षकों की टीम ने सघन दौरा किया । प्रयागराज के दोनो
परीक्षा केन्द्रों पर कार्यवाहक कुलपति प्रो0 ओमजी गुप्ता, कुलसचिव डॉ. अरूण
कुमार गुप्त, प्रो. आर.पी.एस. यादव, प्रो. प्रेम प्रकाश दुबे, प्रो. आशुतोष गुप्ता,
प्रो. गिरिजा शंकर शुक्ला, प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रो. सुधांशु त्रिपाठी एवं
डॉ. टी.एन. दुबे आदि वरिष्ठ शिक्षकों की टीम ने सभी कक्षों का निरीक्षण
किया। नोडल अधिकारी प्रो0 यादव ने बताया कि बी0एड0/बी0एड0 (विशिष्ट
शिक्षा) प्रवेश परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जायेगा।