मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 15


रामनगर, बाराबंकी। सोमवार रात में रानीगंज स्थित देशी शराब की दुकानों पर दारू पीना तमाम लोगां को मंहगा पड़ा। ज्यादा लालच व आबकारी विभाग सहित पुलिस विभाग की वसूली के चलते केमिकल ज्यादा पड़ जाने से शराब जहरीली होने के चलते उसे पीने वालें कटेहरी निवासी विनय प्रताप(30) उर्फ राजू सिंह पुत्र देवीदयाल, अकोहरा निवासी राजेश(35) पुत्र सालिक राम, रानीगंज निवासी रमेश कुमार(35) पुत्र छोटेलाल, सोनू(25) पुत्र छोटे लाल, मुकेश(28) पुत्र छोटे लाल, छोटेलाल(60) पुत्र घूरू, पिपरी महार निवासी सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श, उमरी निवासी राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन, अमराई भुंड निवासी शिवकुमार(38), ततहेरा निवासी महेंद्र पुत्र दलगंजन, लोहरनपुरवा जुरौडा निवासी राम सहारे(20) पुत्र मंशाराम यादव, रानीगंज निवासी शिवकुमार(45) उर्फ मुन्ना पुत्र श्रीराम यादव तेलवारी निवासी महेश सिंह(45) पुत्र कप्तान, कजियापुर निवासी रामस्वरूप(55) पुत्र श्रीकेशन आदि की मौत पुष्टि सरकारी सूत्रों के आधार पर होने के साथ एक अन्य की मौत की बात अपुष्ट सूत्रों से सामने आई है। वहीं 39 लोगों को लखनऊ स्थित विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज के लिए भर्ती कराए जाने की बात सामने आई है। जो जीवन मौत से जूझ रहे हैं और उनके घरों में मातम पसरा हुआ है।