मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के अंतगर्त पिपरौली मोड़ के निकट मोपेड एव बॉइक में हुई टक्कर से मोपेड सवार 5 साल की बालिका सहित तीन लोग घायल हो गये जिन्हें एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की दोपहर बाद खगरा थाना रामनगर निवासी मो0 इरफान, मो0 इसरार पुत्रगण नसीर अहमद अपनी 5 वर्षीय भांजी मोहसिना पुत्री जिलानी निवासी जकरिया थाना सफदरगंज के साथ अपनी मोपेड नम्बर यूपी 41 एल 0995 से जा रहा था कि पिपरौली मोड़ पर जैसे ही मुड़ा कि पीछे से नई बॉइक से आ रहे अमर सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी सफीपुर विशुनपुर ने टक्कर मार दी जिससे मोपेड सवार 5 वर्षीय बालिका सहित मो0 इरफान, मो0 इसरार घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पीआरवी सहित मसौली पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
मोपेड व बाईक आमने सामने टकराईं, बालिका समेंत तीन जख्मीं