मौत का रहस्य जानना था, जेएनयू छात्र ने दी जान

जेएनयू के अंदर लाइब्रेरी में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र का शव एक कमरे के पंखे से लटका मिला. मरने से पहले छात्र ने एक प्रोफ़ेसर को ईमेल कर आत्महत्या के बारे में बता दिया था.


पंखे से लटकने के लिए लैंडलाइन टेलीफ़ोन के तार का इस्तेमाल किया गया था. घटना का पता शुक्रवार दोपहर को चला. मृतक छात्र एमए अंतिम वर्ष का छात्र था.


अख़बार ने दक्षिण पश्चिम ज़िले के डीसीपी देवेंद्र आर्य के हवाले से लिखा है कि छात्र का नाम ऋषि जे. थॉमस था. उन्होंने बताया कि मरने से पहले छात्र ने एक प्रोफ़ेसर को स्यूसाइड नोट के रूप में एक ईमेल किया था. मेल में थॉमस ने लिखा था, "बड़े दिनों से चाह है मौत को फिजिकल फ़ॉर्म में देखने की."


अख़बार ने कहा है कि पुलिस को लगता है कि थॉमस मौत के रहस्य को जानने के लिए उत्सुक थे. शायद वह जानना चाहते थे कि आख़िर आदमी कैसे मरता है और मौत कैसे आती है?