मरीज का ऑपरेशन किया तो चौंक गए डॉक्टर, पेट से निकलीं 115 लोहे की कील

राजस्थान में एक मरीज के पेट से डॉक्टरों ने 115 लोहे की कील निकाली हैं। इम मामले डॉक्टर भी हैरान हैं कि आखिर इतनी कील मरीज के पेट में कैसे गईं। बूंदी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को एक मानसिक रोगी भालाशंकर के पेट का ऑपरेशन किया।


इस ऑपरेशन में मरीज के पेट से 100 ग्राम वजनी 115 कीलें निकाली हैं। इतनी सारी कीलें देखकर एक बार तो डॉक्टर भी हैरान रह गए कि इन्हें कैसे निगला होंगी। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल सैनी के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन कर 44 वर्षीय भोलाशंकर सैनी के पेट से इतनी कीलें निकालीं।
भोलाशंकर के पिता मदनलाल ने बताया कि 20 साल पहले उसका बेटा बागवानी करता था। अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल सैनी ने मरीज का एक्सरे कराया तो पेट में कीलों का गुच्छा दिखा। दुबारा डिजिटल एक्सरे में कीलें साफ दिखाई दीं। सीटी स्कैन में आमाशय में कीलें होने की पुष्टि होने के बाद सोमवार को ऑपरेशन किया गया। 
मरीज का ऑपरेशन सफल हो गया है। अब उसकी हालत सही बताई जा रही है। जल्द ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं।