माता के जयकारे परं जमकर झूमे देवी (दुर्गा जागरण दौरान मेहमान कलाकारों ने किया विभिन्न ईशरूपों का मंचन)
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। शनिवार की देर रात्रि शुरू हुए मां भगवती जागरण में भजनों, गीतों व सजीव झांकियों का आनंद लेने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह तक चले कार्यक्रम का श्रद्धालु ने भक्ति रस का आनंद उठाते रहे।
ग्राम खजुरिहा में शिव मंदिर के पास मनोराम पाण्डेय द्वारा दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया।लखनऊ से विनायक म्युजिकल ग्रुप जागरण पार्टी के कलाकारों ने जहां गीत व भजन प्रस्तुत किए,बाहर से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण,भगवान शंकर, मां दुर्गा, मां काली, हनुमान व मयूर की सजीव झांकियां दिखाकर नृत्य किए।गायिका विभा शुक्ला ने मां मुरादे पूरी कर दे हलुआ पूड़ी बाटूगीश् भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाया।गायिका रुचि ने श्ऊंचा है, मां का दरबारश् गाकर तालियां बटोरी। श्चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया हैश् गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।धर्मेंद्र दीक्षित ने कई भजन प्रस्तुत करके तालियां बटोरी।पाण्डेय परिवार द्वारा माँ की ज्योति जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके क्षेत्र के सैकड़ों भक्त लोग मौजूद रहे।
माता के जयकारे परं जमकर झूमे देवी (दुर्गा जागरण दौरान मेहमान कलाकारों ने किया विभिन्न ईशरूपों का मंचन) सिरौलीगौसपुर