मार्ग चैड़ीकरण में जबरदस्त भ्रष्टाचार


सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। सफदरगंज से सिरौलीगौसपुर तहसील मुख्यालय तक रोड चैड़ीकरण में घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। रोड चैड़ीकरण में 50 परसेंट गिट्टी 50ः मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। चैड़ीकरण में भारी अनियमितता बरतने से कई जगह धस सडक धंस  गई है। सरकार की आंख में धूल झोंक कर बड़ा भ्रष्टाचार करके चैड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। चैड़ीकरण के भ्रष्टाचार की करतूत कैमरे मे कैद करने जब यह संवाददाता पहुंचा तो जेसीबी लेकर चालक और कारिंदे भाग खडे हुए ।इस प्रकार हो रहे घटिया सडक निर्माण को देखकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें सिरौलीगौसपुर तहसील मुख्यालय तक कई करोड़ की लागत से कराया जा रहा है 


सेवानिवृत दारोगा का घर भी चोरो ने किया साफ, चोरो के उत्पात से दहशत
मसौली बाराबंकी। बीती रात्रि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उधौली में सेवानिवर्त्त दरोगा के घर चोरो ने धावा बोलकर 5 कमरों का ताला तोड़कर 5 लाख की नकदी सहित लाखो रूपये की जेवरात पर हाथ साफ किया। घटना की जानकारी पर मुकामी पुलिस सहित जिले के आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
थाना क्षेत्र के ग्राम उधौली निवासी अवधशरण द्विवेदी पुत्र जगदीशशरण द्विवेदी वर्ष 2008 में पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवर्त्त होकर अपने दो पुत्रों भाष्कर द्विवेदी एव दिनेश द्विवेदी के साथ ग्राम उधौली में रहते है तथा दो पुत्र बाहर रहते है। बीती रात्रि जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने घर बाहरी गेट का ताला तोड़कर अलग अलग कमरों में सो रहे भाष्कर एव दिनेश के कमरों को बन्द कर घर के 5 कमरों को छान मारा तथा रियल स्टेट का कारोबार करने वाले दिनेश द्विवेदी के कमरे में रखी ढाई लाख की नगदी सहित करीब ढाई लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया तथा बगल में ही स्थित भास्कर के कमरे में रखी 13 हजार की नगदी सहित करीब दो लाख के जेवरात उठा ले गये। इसके अलावा अन्य तीन कमरों को भी खंगाल डाला । भोर में जब दिनेश की पत्नी अर्चना जगी तो बाहर से दरवाजा बन्द था और जब ससुर को फोन किया तो देखा पांचों कमरों का सामान अस्त व्यस्त पड़ा है और नगदी व जेवरात गायब है।
सेवानिवर्त्त दरोगा अवधशरण द्विवेदी ने चोरी की सूचना सफदरगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह मौका मुआयना कर उच्च अधिकारियों को चोरी की सूचना दी जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ राजेश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया।
बच गये भगवान
सेवानिवर्त्त दरोगा के घर में हुई चोरी में चोरो ने नगदी सहित जेवरात को साफ कर दिया परन्तु रियल स्टेट का काम करने वाले दिनेश द्विवेदी के कमरे की अलमारी में रखी आधा किलो चांदी की लक्ष्मी गणेश  की मूर्ति को चोर नही ले गये।