लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बाराबंकी में एक बार फिर जनता की बेरुखी ने कांग्रेस प्रत्याशी को उस वक़्त मायूस कर दिया जब बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा इलाके के हरख में आयोजित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की जनसभा में पब्लिक ही नही पहुची और बड़ी तादाद में खाली कुर्सियां देख राजबब्बर का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल के पास ही बने हेलीपैड पर उतरे बिना ही वापस उड़ गया ।

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बाराबंकी में एक  बार फिर जनता की बेरुखी ने कांग्रेस प्रत्याशी को उस वक़्त मायूस कर दिया जब बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा इलाके के हरख में आयोजित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की जनसभा में पब्लिक ही नही पहुची और बड़ी तादाद में खाली कुर्सियां देख  राजबब्बर का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल के पास ही बने हेलीपैड पर उतरे बिना ही वापस उड़ गया । तस्वीरों में आप देख सकते है कि जनसभा स्थल पर नाम मात्र की भीड़ नजर आ रही है और आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली पड़ी है जिसे देख कर शायद राजबब्बर का मूड बिगड़ गया और जिसके  बाद उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरते उतरते ही वापस आसमान में पहुच गया और फिर देखते ही देखते नजरों से ओझल हो गया । राजबब्बर के हेलीकॉप्टर के लैंड न करने से उन तमाम लोगो को मायूस होना पड़ा जो पहली बार करीब से हेलीकॉप्टर को  देखने आए थे वही स्टार प्रचारक के वापस लौट जाने की निराशा पी एल पुनिया और उनके पुत्र तनुज पुनिया के चेहरों पर भी साफ नजर आयी । हालांकि पत्रकारो ने जब पुनिया से इस बाबत सवाल किया तो बात बनाते हुए पुनिया ने गलती का सारा ज़िम्मा हेलीकॉप्टर के पायलट पर थोप दिया ।