कान्यकुब्ज वैश्य समाज के 12सामूहिक विवाह समारोह में 32जोड़े हुए एक


मसौली, बाराबंकी। श्री कान्यकुब्ज वैश्य समाज द्वारा क्षेत्र के पारिजात विद्यापीठ संस्थान सफदरगंज में आयोजित दहेज रहित सामूहिक विवाह यज्ञ में 32 जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ दाम्पत्य जीवन  का संकल्प लिया। सभी का विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुरूप बनाया गया। तथा भीगी पलको के साथ दुल्हनों की विदाई हुई। वर्ष 1991 में स्व0 बाबू गया प्रसाद गुप्ता द्वारा सामूहिक विवाह समारोह की शुरूआत की गई थी। जिसके बाद समाज द्वारा आयोजित यह 12वां आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ।
पारिजात विद्यापीठ सफदरगंज में बीते तीन दिनों से चल रहे श्रीकान्यकुब्ज वैश्य समाज के दहेजरहित सामूहिक विवाह समारोह में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सामूहिक विवाह समारोह में समिति के द्वारा 51 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन किसी कारणवश विवाह समारोह में 32 जोड़ो के ही विवाह सम्पन हो सके। सामूहिक विवाह में बाघामऊ गोमतीनगर के पवन गुप्ता की शादी छिलगावा घुघटेर की सुनीता कुमारी के साथ, शहर के धनोखर के शौरभ कुमार की शादी दतौली हैदरगढ़ की खुशबू  के साथ, फतेहपुर के प्रवेश कुमार की शादी मीरापुर की संध्या कुमारी के साथ, छेदानगर सतरिख के रोहित कुमार गुप्ता की शादी खसपरिया की रुचि के साथ, नैनामऊ के सूरज गुप्ता की शादी आजादनगर की कलसा के साथ, रामनगर भैरमपुर निवासी सन्दीप गुप्ता की शादी रहीमाबाद की संध्या के साथ के सम्पन हुई। जिसमें 32 जोड़ो ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाते हुए एक दूसरे के हुए तथा देर रात्रि तक चले सामूहिक विवाह वैदिक मंत्रोचार व हवन पूजन के साथ सम्पन हुआ। हाथों में मेंहदी व माथे पर कलगी लगाये नवदम्पतियों से पूरा परिसर बेहद सुंदर नजर आ रहा था। 
विदाई के समय कुछ देर के लिए वातावरण गमगीन हुआ। लेकिन बेटियों के दाम्पत्य जीवन में प्रवेश लेने की खुशी से यह आंसू पल भर में लोगो के शांत हो गए। समारोह के मुख्य अतिथि वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष विधायक नीरज बोरा ने कहा कि समाज से दहेज रूपी दानव को खत्म करने एव खर्चीली शादियों को रोकने के लिए ऐसे आयोजनों का होना समाज की उन्नति के लिए बेहतर कदम है। विशिष्ट अतिथि बछरांवा विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन अब समय की जरूरत बन गए हैं। सपा विधायक सुरेश यादव ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल जीवन की कामना की। 
समिति के अध्यक्ष रामानन्द गुप्ता ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि दहेज वाली शादियों को रोकने के लिए समाज द्वारा इस तरह का आयोजन इस मौके पर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, जगतराम गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता सहित श्री कान्यकुब्ज वैश्य समाज के भारी संख्या में लोग मौजूद थे।