कांग्रेसियों ने मनाया बलिदान दिवस 


बाराबंकी। जनपद में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। 
ओबरी स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डाॅ पीएल पुनिया के निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हे ंयाद किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरनाथ  मिश्रा की अध्यक्षता एवं पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा के संचालन में पुण्यतिथि को विश्वबलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने का गौरव पाने वाले राजीव गांधी का व्यक्तित्व, सज्जनता, मित्रता, और प्रगतिशीलता का प्रतीक रहे। मरणोपरान्त भारत सरकार ने दिवंगत नेता को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से विभूषित कर सम्मानित किया अपने प्रिय नेता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हम कांग्रेस परिवार के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, इरफान कुरैशी, सरजू शर्मा, दीपक सिंह रैकवार, रामहरख रावत, विजय पाल गौतम, सुनील गौतम, अजय रावत, मुइनुद््दीन अंसारी, सुरेन्द्र कुमार, मल्लिका रिजवी, प्रदीप मौर्या, उपेन्द्र प्रताप सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।