जिन्दगी फाउंडेशन news
जिन्दगी फाउंडेशन के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा हमेशा की तरह जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं व उनके बच्चों को सी.एम.ओ.डाक्टर रमेश चन्द्रा जी ने अपने हाथों से फल दूध एवं ब्रेड का वितरण किया और जिन्दगी फाउंडेशन के सदस्यों की तारीफ़ करते हुए कहा कि जिन्दगी फाउंडेशन गरीबों के लिए स्वादिष्ट भोजन का इन्तजाम एवं मरीजों के लिए स्वास्थय परीक्षण कैम्प का आयोजन करती है जिससे जिले के गरीब व मरीजों की मदद होती है ।

              जिन्दगी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जुहैर अंजुम खान ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी टीम सदैव गरीब मजदूर व मजलूमों की मदद के लिए सदैव तत्पर है कयोंकि गरीबों व मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इनसे निपटने के लिए संसाधन भी कम है इसलिए हमारी जैसे संस्थानों को चाहिए कि वह ईस तरह के कामों में बढ चढ़ के हिस्सा ले जिससे देश का भला हो ।

           ईस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री सरदार मंजीत सिंह धामी, ज्ञानेश भदौरिया उर्फ मिंटू सिंह,प्रताप वर्मा,राजेन्द्र  सिंह बग्गा, सरदार नरेन्द्र सिंह निंदी आदि लोग मौजूद थे और कार्यक्रम में आकर अपना सहयोग किया