जिला मुख्यालय पर लगेगी मुकेश सिंह की प्रतिमा  मासिक अहम बैठक में उत्तम वर्मा जिला संरक्षक मनोनीत


बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन जिला ईकाई की मासिक बैठक वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर किशोर पटेल की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा के संचालन में जिला कार्यालय गोकुल नगर में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि किसान मसीहा स्व. मुकेशसिंह की आदमकद प्रतिमा जिला मुख्यालय पर स्थापित की जाएगी तथा संगठन के सामाजिक कार्यक्रमों में बेहतर भूमिका निभाने वाले स्व. मुकेश सिंह के अग्रज उत्तम वर्मा को जिला संरक्षक मनोनीत किया गया ।
इसके अलावा जिला तहसील ब्लाक एवं ग्रामसभा ईकाईयों के कार्यालयों और मासिक पंचायतों तथा धरना प्रदर्शनों में स्व0 मुकेश सिंह के चित्र को प्रेरणा प्रदान करने हेतु रखा जायेगा ताकि उनसे किसानों-मजदूरों को उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे। बैठक में स्व. मुकेश द्वारा जनपद में शुरू कराये गये नजीर बन चुके तमाम समाजिक कार्यों, जिसमें सामाजिक आंदोलन, निर्थन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह, नेत्रदान, देहदान, हर माह स्वैक्षिक रक्तदान, वृक्षारोपण अभियान, हक अधिकार व सम्मान के लिए संघर्ष, आदि चालू रखने का भी प्रस्ताव पास किया गया। 
इसके अलावा संगठन के पूर्व प्रचारमंत्री स्व०सहजराम वर्मा की 27वीं पुण्यतिथि  24 मई को उनके गांव हरबसपुर ब्लाक फतेहपुर में मनाने सहित आगामी 8 जून को कोषाध्यक्ष स्व० डा० शिवकुमार वर्मा की पुण्यतिथि जिला कार्यालय और मुण्डा गोपाल फतेहपुर में मनाने का निर्णय लिया गया ।
इसके अलावा 15 जून को स्वैक्षिक रक्तदान के पश्चात राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार 16,17,18 जून मे भागीदारी करने हेतु 15 जून की शाम को ट्रेन द्वारा रवाना होंगे। किसान समस्यायों में जिला महिला अस्पताल में भर्ती वार्ड के पीछे लगे कूड़े के ढेर हटवाए जाने, पुरुष भर्ती वार्ड के बगल स्थित मांस बिक्री की दुकानों को हटवा कर गन्दगी से निजात दिलाने जाने की मांग भी कार्यकारिणी में एक स्वर उठी ।
बैठक में चै० माताप्रसाद, दिनेश कुमार, लायक राम, अनुपम वर्मा, चै०प्रेमचन्द, हौसिला प्रसाद, कमलेश कुमार, जागेश्वर, राधेलाल, रामसेवक रावत, शारदा बक्श, राम संजीवन, अशोक कुमार सिंह, रामानंद, संजय रस्तोगी, भगौती प्रसाद, राइस अहमद, हरिराम पाल, अमर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, देवेन्द्र कुमार, शान्ति भूषण सिंह, छेदी लाल, गनेश प्रसाद, राम गोपाल यादव, चन्द्र भाल, पवन कुमार वर्मा, बृजपाल सिंह, ओम प्रकाश, डी के सहित जनपद ईकाई के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।