जयजयजय हनुमान गोसांई कृपा करहू गुरूदेव की नाइ’’ जनपद भर में रही भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना व भण्डारे की धूम


बाराबंकी। ज्येश्ट मास के प्रथम बड़े मंगल के  दिन पूरे जनपद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बजरंग बली के लिए जगह जगह  पर भंडारे का आयोजन किया गया।
पल्हरी स्थित टैम्पो स्टैंड पर सपा नेत्री श्रीमती पूनम गिहार ने भी भंडारे का आयोजन किया । जिसका शुभारंभ सपा नेता जिले की शान प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर उन्होंने  मौजूद श्रद्धालुओं ,तथा गरीबों और बेसहारा लोगों के बीच में प्रसाद का वितरण किया।इस मौके पर उनके साथ मौजूद पूर्व विधायक रामगोपाल रावत,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा हशमत अली गुड्डू,पूनम गिहार,सोनू रावत,रवि गिहार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। नगर के फैजाबाद मार्ग स्थित विजय नगर मन्दिर के समक्ष विषाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर ओम जी जयसवाल, षिवसेना नगर प्रमुख एवं जयसवाज समाज के नगर अध्यक्ष सुषील जायवाल बब्लू, शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही, मुख्य विकास अधिकारी आवास के पास आरबीएस संस्था, वानी इण्ध्टर प्राइजेज, एसएस सपलायर, एसके बिल्डिंग डिजाइनर, परफेक्ट कट सैलून, श्री बाला जी स्टूडियों देवां रोड द्वारा शरबत व ठण्डा पानी वितरण किया। मंगलवार के इस आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी धर्मों के लोगों ने इसमें बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से परमेश चतुर्वेदी, मोहम्मद सैफ, अशफाक अली मलिक, जैनुल, मोहम्मद अकरम अंसारी, बृजेश, रंजीत चैहान, सोनू रावत, धीरज, अखिलेश वर्मा, शिवम श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अजय उपाध्याय, बनारसी, लल्लू, समरजीत सिंह, देवेन्द्र वर्मा, ईश्वर दयाल सिंह, मेंहदी आदि सहयोगी उपस्थित
हैदरगढ़ संवाददाता अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में बजरंगबली की आराधना का महीना माना गया है जिसमे भक्त बजरंगबली की पूजा करके भक्तो में प्रसाद वितरण करते है। हैदरगढ़ में जगह जगह पर भक्तो ने प्रसाद वितरण करके बजरंगबली की आराधना की। हैदरगढ़ में भिटरिया रोड पर पुरेमितायी वार्ड में , हाइवे स्थित हनुमान मंदिर पर, नहर कालोनी के पास राज होटल पर भंडारे का आयोजन हुआ और हजारों की संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
सिद्धौर संवाददाता अनुसार  विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के नगर पंचायत सिद्धौर के पश्चिम कटरा वार्ड ग्रामीण बैंक के पास उत्तरी अंसारी में हनुमान के भक्तों ने स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण किया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के चंद्रभान पुर स्थित हनुमान मंदिर पर स्टाल लगाकर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त लालपुर अहिरन पुरवा देवीगंज कैसरगंज कोठी तिराहा शिवाला का पुरवा नई सडक सहित पूरे क्षेत्र में जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को हनुमान भक्तों ने स्टाल  लगा कर पूडी सब्जी  हलवा बूंदी शरबत आदि  वितरण किया।