जरूरतमंद एवं कमजोर बेसहारा बच्चों, महिलाओं वृद्धजनों के लिए संचालित उप्र फूड बैंक द्वारा 20वें माह का 100 जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न(राशन) वितरण  किया गया।
बाराबंकी। जरूरतमंद एवं कमजोर बेसहारा बच्चों, महिलाओं वृद्धजनों के लिए संचालित उप्र फूड बैंक द्वारा 20वें माह का 100 जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न(राशन) वितरण  किया गया। बनीकोडर ब्लाक परिसर में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में प्रेस क्लब राम सनेही घाट के अध्यक्ष श्री रामबाबू मिश्रा, महासचिव श्री राकेश श्रीवास्तव, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह आदि गणमान्य लोगों ने लोगों को राशन के पैकेट वितरित किया। इस अवसर पर रामबाबू मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति कपड़ा बिना तो जी सकता है किंतु बिना भोजन के नही, इसलिए भूखे को भोजन कराना कई यज्ञों के समान है। फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने लाभार्थी बच्चों को राशन के पैकट प्रदान किये और उनकी पढ़ाई की समीक्षा की। श्री अमर बहादुर सिंह ने कहा कि समाज में जरूरतमंदों की मदद करने की प्रवृत्ति लोगों में जगृति करने की आवश्यकता है, आज लोगों को अपने पड़ोसी के सुख दुख में शामिल होने का मौका नही है, ऐसे में फ़ूड बैंक 100 परिवारों की भूख मिटाने के लिए निरन्तर 20 महीने से राशन की मदद कर सराहनीय कार्य कर रहा है।  उल्लेखनीय है कि बाराबंकी में जरूरतमंदों की भूख मिटाने के लिए एहसास की पहल पर बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा अक्टूबर, 2017 से फूड बैंक संचालित किया जा रहा है। इस फूड बैंक के माध्यम से ऐसे बच्चों जिनके माता अथवा पिता अथवा दोनों मजदूर पेशा थे और बचपन में ही स्वर्ग सिधार गये अब इन बच्चों को मदद की जरूरत है वहीं ऐसी विधवा एवं वृद्ध महिलाएं हैं जिन्हें खाने कमाने का कोई जरिया नही है उनके भोजन की मदद के लिए संस्था के द्वारा समाजसेवियों से अन्न एकत्र कर फूड बैंक संचालित किया जा रहा है। इस फूड बैंक के द्वारा प्रत्येक बच्चें एवं महिला को 02 किलो आटा, 02 किलो चावल व एक-एक किलो दलिया, दाल, चीनी, नमक, तेल, गुड़ आदि खाद्यान्न सामग्री प्रतिमाह दान की जा रही है। राशन के पैकेट देने के साथ ही बच्चों एवं बालिकाओं की पढ़ाई, महिलाओं को आजीविका के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है। 

फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने बताया कि माह मई माह के खाद्यान्न को पूरा करने के लिए अन्नपूर्णा टीम के सुश्री विनोद कुमारी कुरील, श्री अंकित श्रीवास्तव  श्री राजाराम आर्य , श्री मनीष कनौजिया, संजय कुमार गुप्ता एवं एहसास की महासचिव डा शचि सिंह ने अन्नदान दिया है जिनके सहयोग से जरूरतमंदों को वितरित किया गया है। रत्नेश कुमार ने राशन दानदाताओं को धन्यवाद दिया। राशन वितरण एवं एकत्र करने में चाइल्ड लाइन टीम से लीडर अवधेश कुमार, जियालाल, राम कैलाश, अखिलेश कुमार, मनीष सिंह आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में ग्राम बाजपुर के ग्राम प्रधान श्री दिवाकर सिंह, पत्रकार श्रीकांत तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह पंकज राणा, चाइल्ड लाइन टीम सदस्य सहित कई समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।