जाति,भाषा एवं क्षेत्रवाद से मुक्त होकर करें मतदान-कुलपति


प्रयागराज-मुक्त विवि में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया
गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 कामेश्वर नाथ सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के गंगा  परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली रैपिड एक्शन फोर्स 108वीं  बटालियन के सामने से सरस्वती परिसर होती हुयी वापस गंगा परिसर के विश्वविद्यालय अतिथि गृह  पर समाप्त हुयी। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में मतदान के प्रति अधिक से अधिक  लोगों को जागरूक करने के लिये इस रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुये कुलपति  प्रो0 कामेश्वर नाथ सिंह ने आह्वान किया कि भाषा, जाति एवं क्षेत्रवाद से मुक्त
होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सबसे बड़ी उपलब्धि  हमारा लोकतंत्र है। लोकतंत्र के इस सबसे बड़े महापर्व में सभी लोग बढ़-चढकर  मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र की मजबूती से ही भारत विश्वगुरू के रूप में प्रतिष्ठित  होगा और देश का इतिहास, भूगोल, संस्कृति एवं संस्कार सुरक्षित रहेगा। आज हम
सबको यह संकल्प लेना होगा कि आदर्श समाज की स्थापना में हम सबकी बराबर  भागीदारी हो। मतदान के प्रति उदासीनता लोकतंत्र में प्रछन्न अपराध है।  इस अवसर पर छात्रों, अध्यापकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित करते  हुये कुलपति प्रो0 सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का संवर्द्धन हम सभी का दायित्व है। इस
दायित्व निर्वहन का पर्व 'मतदान' है जिसे शीर्ष प्राथमिकता दी जानी चाहिये।  प्रो0 सिंह ने कहा कि आदर्श एवं स्वस्थ लोकतंत्र वह है, जिसमें मतदाता बिरादरी  एवं साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर राष्ट्रहित एवं समाजहित में मतदान करता हो। जिस प्रकार
बच्चे की शिक्षा के लिये अभिभावक आदर्श शिक्षक का चयन करते हैं एवं रोगग्रसित
होने पर सर्वोत्तम चिकित्सक का चुनाव करते हैं, ठीक उसी तरह प्रतिनिधि चुनते समय
आदर्श मुद्दों को देखते हुये प्रत्याशी का चयन करना चाहिये। प्रो0 सिंह ने
कहा कि आज राष्ट्रीय आवश्यकता है कि हम सभी लोग सभी प्रकार के पूर्वाग्रहों एवं
दुराग्रहों से मुक्त होकर समाजहित एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर मतदान करें।मीडिया प्रभारी (डॉ0 प्रभात
चन्द्र मिश्र ने बताया कि
युवावर्ग जिसमें परिवर्तन एवं निर्माण की मतदाता जागरूकता रैली में कुलसचिव डॉ0 अरूण कुमार गुप्ता, प्रो0 ओमजी
गुप्ता, प्रो0 गिरिजा शंकर शुक्ला, प्रो0 पी0के0 पाण्डेय, डॉ0 आशुतोष गुप्ता,
डॉ0 टी.एन. दूबे, इं0 सुखराम मथुरिया, डॉ0 सतीश चन्द्र जैसल, क्षेत्रीय
समन्वयक डॉ0 अभिषेक सिंह, डॉ0 अमित सिंह आदि शिक्षक, कर्मचारी एवं
सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया।