हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आदि सभी धर्मों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

बाराबंकी  ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले प्रथम बड़ा मंगल के रूप में मनाए जाते है और इस आयोजन में हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आदि सभी धर्मों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।  निकट मुख्य विकास अधिकारी आवास के पास आर0बी0एस0 संस्था, वानी इण्ध्टर प्राइजेज, एस0एस0 सपलायर, एस0के0 बिल्डिंग डिजाइनर, परफेक्ट कट सैलून, श्री बाला जी स्टूडियों देवां रोड द्वारा शरबत व ठण्डा पानी वितरण किया। मंगलवार के इस आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी धर्मों के लोगों ने इसमें बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से परमेश चतुर्वेदी, मोहम्मद सैफ, अशफाक अली मलिक, जैनुल, मोहम्मद अकरम अंसारी, बृजेश, रंजीत चौहान, सोनू रावत, धीरज, अखिलेश वर्मा, शिवम श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अजय उपाध्याय, बनारसी, लल्लू, समरजीत सिंह, देवेन्द्र वर्मा, ईश्वर दयाल सिंह, मेंहदी आदि सहयोगी उपस्थित थे। आर0बी0एस0 संस्था के द्वारा प्राप्त सहयोग से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करती रहती है राष्ट्रीय जनसूचना अधिकार हिन्दी समाचार पत्र ब्यूरों कार्यालय का सहयोग प्राप्त रहा।अशफाक अली मलिक 8953635082