घटिया निर्माण सामग्री से निर्मित भवन हुए जर्जर, नहीं हुई जांच खराब पडा सुलभ शौचालय का जर्जर भवन खंड हर में तब्दील हो रहा बारात घर

घटिया निर्माण सामग्री से निर्मित भवन हुए जर्जर, नहीं हुई जांच खराब पडा सुलभ शौचालय का जर्जर भवन
खंड हर में तब्दील हो रहा बारात घर
सिद्धौर बाराबंकी। लगभग दो वर्ष पूर्ब  सरकार द्वारा नगर पंचायत  के लोगो की सुविधा के लिये बनवाया गया सुलभ शौचालय जर्जर हो बदहाल भवन चीख चीख कर भ्रष्टाचारियों के काले कारनामों का बखान कर रहा है।        
       विदित  हो कि स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर के लंबौआ वार्ड में नगर प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा हेतु करीब 2 वर्ष पूर्व  निर्मित कराया गया सुलभ शौचालय का भवन पूरी तरह से बदहाल हो गया है हालात यह हैं कि शौचालय की फर्श जहां जर्जर  को होकर टूट गई है वही भवन में बड़ी-बड़ी दरारे भवन के भयावह  दृश्य को साफ प्रदर्शित कर रही हैं।करीब 2 वर्ष पूर्व निर्मित कराया गया शौचालय का भवन पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो गया है। शौचालय की फर्स जहां टूटी है। वहीं भवन में हुयी बड़ी-बड़ी दरारे गुणवत्ता विहीन निर्मित भवन की दास्तां बता रही हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की सरकार चाहे जितना भी प्रयास  लोगों को सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए क्यों न करें।परंतु यहां हावी बेलगाम एवं भ्रष्ट नौकरशाही के चलते सरकार की मंशा के मुताबिक जरा भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।बेलगाम नौकर साही का ही नतीजा है कि स्थानिय नगर पंचायत सिद्धौर में सरकार की बेशकीमती सम्पति,भवनो की दुर्गति है।इतना ही नही उक्त सुलभ  शौचालय  के पास में ही सरकार ने लाखो रूपये की लागत से नगर वासियों की सुविधा के लिये बरात घर का निर्माण करवाया गया था परन्तु जिम्मेदार अधिकारियों की अन्देखी के चलते  सरकार द्वारा बनवाया गया आलीशान भवन अपनी बदहाली पर घडियाली आंसू बहा रहा है।