घर पर करवाना चाहते हैं शौचालय निर्माण तो ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

2014 में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए शौचालय निर्माणा की घोषण की थी। इस घोषणा के बाद बड़े स्तर पर देशभर में शौचालय निर्माण हुए। शौचालय निर्माण योजना के तहत सरकार 12,000 रुपये की अनुदान धनराशि प्रदान करती है जो कि सीधे अभ्यर्थी के अकाउंट में आती है तो आइए शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में जानते हैं।


शौचालय निर्माण के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके घर पर पहले से शौचालय नहीं है और साथ ही वे गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। इसके अलावा जिन परिवार ने पहले इसके लिए अनुदान ले लिया है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना के लिए वही आवेदन कर सकता है जो संबंधित राज्य का स्थायी निवासी है। साथ ही आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड का होना अनिवार्य है। अगली स्लाइड में जानें रजिस्ट्रेशन का तरीका।यदि आपके पास लैपटॉप या स्मार्टफोन है तो ठीक है नहीं तो अपने किसी दोस्त के लैपटॉप की मदद से आप शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए लैपटॉप में इस लिंक को खोलें http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/InvestorRegistration


इसके बाद आपसे नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता और पहचान पत्र जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी। जानकारियों को भरने के बाद सबमिट के बटन पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको स्लिप मिल जाएगी जिसे आपको सेव करके रखना होगा, क्योंकि इसी में रजिस्ट्रेशन नंबर होगा जिसकी मदद से आप अपने आवेदन के स्टेटस को बाद में ट्रैक कर पाएंगे।


आवेदन स्वीकार होने के बाद आप अपने ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (वीडियो) से संपर्क कर सकते हैं। वीडियो आपके आवेदन की जांच करेंगे और फिर अनुदान की राशि के लिए आगे की प्रक्रिया करेंगे।



Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image