गौवंशीय मांस को लेकर क्षेत्र में तनाव, कई थानों की पुलिस तैनात

टिकैतनगर, बाराबंकी। गौवंशीय मांस व्यवसाईयों के खिलाफ हुई कार्रवाई में मुख्या चार आरोपियों के फरार होने के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ा हुआ है। एक तरफ परित्र रमजान का महीना उपर से लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पाटियों की बढ़ी सरगर्मी में हालात कहीं और तनावपूर्ण हो बिगड़ न जाएं इसको लेकर प्रशासन के हाथपांव फूलें हुए है। वहीं इसको गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कई थानों की पुलिस को क्षेत्र में तैनात कर दिया है।
बताते चलें कि बुधवार को पूर्व डलमऊ में एक घर में हुई गौवंशीय मांस व्यवसाय को लेकर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए ग्राम डालों निवासी दो मांस व्यवसाई तस्कर अली अकबर पुत्र मोहर्रम अली, अब्दुल हसन पुत्र फैयाज अली को रंगे हाथ धर दबोचा था जबकि मौके से जबकि मौके से चार लोग ग्राम मगरौरा निवासी तौफीक पुत्र सगीर, चांद बाबू पुत्र शब्बीर, पप्पू पुत्र शब्बीर नादिरा बानो पत्नी अली अकबर फरार चल रहे है।ं जिसमें तौफीक पर पूर्व में गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। साथ में जिसको लेकर रमजान व इलेक्शन को देखते हुए माहौल काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। गिरफ्तारी ना होने के कारण समाज में भय व्याप्त है। इन लोगों से समाज को खतरा है। इसके मद्देनजर मौके पर कई थाने की पुलिस टिकैतनगर में मौजूद है। इन लोगों की गिरफ्तारी न होने से अप्रिय घटना घट सकती है लोकतंत्र को खतरा है। टिकैतनगर पुलिस इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए 9ा की स्थिति पर नजर रखे हुए।