प्रयागराज -लोक सेवा आयोग ने LT ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा 29 जुलाई 2018 को कराया था।रिजल्ट घोषित करने के लिए बेरोजगार छात्र अबतक लोक सेवा आयोग में 30 से अधिक बार आंदोलन कर चुके है
लेकिन आयोग अपनी तानाशाही दिखा रहा है। बार- बार केवल नई-नई तारीखे देता रहा है।आयोग की पुख्ता जानकारी है कि सोशल साइंस का रिजल्ट बन गया है फिर भी आयोग रिजल्ट घोषित नही कर रहा है।
एलटी के परिणाम को लेकर आयोग पर प्रतियोगियों का अर्धनग्न प्रदर्शन