एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर आयोजित

एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर आयोजित
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। इंदिरा गांधी आई केयर सेंटर लखनऊ के डॉक्टरों द्वारा महुलारा में एक दिवसीय कैम्प लगाकर क्षेत्र के गरीबो की निःशुल्क जांच व चस्मा वितरण किया वही गम्भीर नेत्र विकार के ऑपरेशन के लिए लखनऊ बुलाया है ।
 ब्लॉक बनीकोडर की ग्राम पंचायत में आज शनिवार को सुबह प्राथमिक विद्यालय महुलारा में लखनऊ के नेत्र रोग के डॉक्टरों द्वारा एक दिवसीय कैम्प आयोजित कर नेत्र सम्बन्धी जांच व उपचार तथा चस्मा वितरण शिविर करके गरीबो को नेत्र रोग से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से छुटकारा दिलाने का एक सराहनीय प्रयास गाव के ही राजबहादुर दुवे के सहयोग से किया गया। लोगो की निशुल्क नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर में लगभग 100 से 120 आंख के मरीजों ने अपनी आंखों का परीक्षण करवाया जिसमे से 10 लोगों को आंख में गंभीर बीमारी को देखते हुए ऑपरेशन के लिए लखनऊ बुलाया गया है। इस नेत्र शिविर में 20 लोगों को चश्मा मुहैया करवाया गया ।
लखनऊ की डॉ अर्चना सोनी डॉक्टर सतीश मिश्रा आदि टीम जनकल्याण ईश्वर महादेव ट्रस्ट के सौजन्य से उक्त कार्यक्रम में राजबहादुर दुवे व ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई में सुबह 8 बजे से 2 बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन चला। क्षेत्र के सभी बुजुर्ग लोगों ने अपनी आंखों का परीक्षण करवाया तथा इस कार्य के लिए लोगो ने काफी सराहा। 
इस मौके पर ग्राम प्रधान नीलम देवी, राहुल दुवे, शाशक अग्निहोत्री, प्रधान प्रतिनिधि दाता राम रावत आदि लोगो द्वारा सराहनीय योगदान रहा है।