ईद को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

दरियाबाद, बाराबंकी। जैसे जैसे ईद नजदीक आती है बाजारों की रौनक बढ़ गई है। क्षेत्रीय बाजारों में सुबह से लेकर देर रात तक रौनक दिखने लगी है। कपडे से लेकर जूते, चप्पल,इत्र,सुरमा एवं टोपी सहित कई तरह के सामान की बिक्री जमकर हो रही है। यही नही खाद्य सामग्री फल,सब्जी,सेवई आदि पदार्थो की माँग बढ़ गई हैं। वैसे तो इन इलाको में दरियाबाद, अलियाबाद, टिकैतनगर, कस्बा, नियामत गंज में देर रात तक बाजारों में रौनक देखी जाती है।


वैसे तो रमजान की शुरुआत के साथ ही मुस्लिम समाज के लोग ईद की तैयारी शुरू कर देते है। अब जैसे जैसे ईद पास आ रही है। बाजारों की रौनक देखने ही बनती है। बाजार में नए कपडे,खिलौने, खाने पीने के सामान,सलवार कुर्ता,टोपी सहित अन्य आइटमो की बहार है।वही थोक मार्केट में भी बिक्री परवान पर है।


दरियाबाद के मोहम्मद अजीम अंसारी कहते है कि ईद खुशियों और अल्लाह की राह पर चलने व् नेकी का त्यौहार है। इस वजह से रमजान में मुस्लिम समाज के लोग इबादत करते है। वही नये वस्त्रों को लेकर कई तरह के सामानों की जमकर खरीददारी करते है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image