डॉक्टर फारूक की एक वाहन टक्कर से मौत पुलिस ने छोड़ा वाहन फिर पकड़ा

बाराबंकी। थाना सफदरगंज के ग्राम देवकली अरमदपुर निवासी फारूख(55) पुत्र गुलाम दस्तगीर किसी कार्यवश देवकली से सफदरगंज टैक्सी वाहन से जा रहे थे। जैसे ही टैक्सी से सफदरगंज में उतरकर कस्बे की तरफ वो जाने लगे इसी बीच फैजाबाद की ओर से आ रही केटीएम वाहन ने पीछे से उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वह दूर जा गिरे और बुरी तरह जख्मीं हो गए। राहगीरों ने 100नंबर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसने मौके पर पहुंचकर जख्मीं फारूख को जिला चिकित्सालय सुबह करीब 10.22बजे पहुंचाया। जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की मानें तो दुर्घटना करने वाली केटीएम वाहन को राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसमे लोगों की मानें तो चालक के पास लाइसेंस भी नहीं मौजूद मिला था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मुकामी पुलिस ने आरोपी चालक को बैठाकर गाड़ी को मौके से जाने दिया था लेकिन जब परिजनों ने हंगामा काटा तब बात बढ़ते देख मुकामी पुलिस के हाथपांव फूल गए और दोबारा दुर्घटना करने वाले वाहन को अपनी कस्टडी में पुलिस ने ले लिया है। लेकिन परिजनों का आरोप है कि मुकामी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में गुरेेज कर रही है और समझौते का दबाव परिजनों पर बना रही है। जबकि इस बारे में मुकामी पुलिस से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि तहरीर नहीं मिली है मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।