बाराबंकी।(दिनांक 27.5.019) नगर पंचायत बंकी के मोहल्ला दक्षिण टोला में
गत दिनों लगी भीषण आग से पीड़ित परिवार को सोमवार की सुबह अपने आवास पर
चेयरमैन प्रतिनिधि ने अनाज, कपड़े, व एक साइकिल दी। इस मौके पर बोलते हुए
चेयरमैन प्रतिनिधि श्याम सिंह ने कहा कि हर इंसान को गरीबों की मद्द करनी
चाहिये। मद्द से उस गरीब को सहायता तो मिलती ही है। साथ ही में ऊपरवाला
भी इंसान के इस नेक काम पर खुश रहता है। गौरतलब हो कि बीती 6 मई की दोपहर
को नगर पंचायत बंकी के मोहल्ला दक्षिण टोला निवासी हरिश्चन्द्र गौतम के
घर में आग लग गयी थी जिसके कारण उसकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गयी थी।
इस मौके पर मुख्य रुप से सभासद रामगोपाल निषाद, मनीष गुप्ता, डीडी आर्या,
धर्म सिंह, गुड्डू गौतम, राहुल यादव, मनीष सिंह, रोहित सिंह, अभिषेक
मिश्रा, बलराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
चेयरमैन प्रतिनिधि ने अनाज, कपड़े, व एक साइकिल दी।