चीनी मिल में ड्यूटी कर रहे गार्ड की संदिग्ध मौत


हैदरगढ़, बाराबंकी। कोतवाली हैदरगढ़ के हैदरगढ़ बलरामपुर चीनी मिल में तैनात एक गार्ड की मौत हो गयी जानकारी करने पर गार्ड की मौत हार्ट अटैक होने से बताया जा रहा है। 
जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ चीनी मिल में गार्ड शैलेन्द्र मोहन उम्र 52 वर्ष जो कि बिहार के वैशाली जनपद के रहने वाले थे अचानक मौत हो गयी।शैलेन्द्र मोहन प्रहरी एजेंसी से गार्ड था जो कि बीती रात अपनी ड्यूटी मे तत्पर था।अचानक हार्ड अटैक से शाम 4बजे मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।गार्ड कई सालों से ड्यूटी कर रहे थे।उक्त जानकारी सेक्युरिटी चीफ निरंजन ने दिया।शैलेंद्र के दो बच्चे हैं और गार्ड की मौत से कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शैलेन्द्र मोहन जो कि गेट नम्बर तीन पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे ऐसे में अचानक से मौत हो जाना संदिग्ध है जिन्हें बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगढ़ में लाया गया जहाँ डॉ ने मृत घोषित कर दिया।