चयन बोर्ड 1433 अवशेष पैनल में चयनित प्रतियोगियों के साथ खेल रहा है आंख मिचौली का खेल

24 मई 2019 को चयन बोर्ड पर 2013 के विज्ञापित पदों के सापेक्ष विद्यालय आवंटन को लेकर प्रतियोगी छात्र करेंगे धरना प्रदर्शन
तत्काल विद्यालय आवंटन ना होने पर 3 जून 2019 को आमरण अनशन पर बैठने की दी चेतावनी 19 माई 2019 प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 2013के विज्ञापित पदों के घटाने पर प्रतियोगी छात्रों ने अपने हक अधिकार को लेकर न्यायालय में गुहार लगाई न्यायालय ने विज्ञापित सभी पदों के सापेक्ष पद भरने का आदेश 221 28/ 2018 संजय कुमार की याचिका पर दिया आदेश जिसके सपने सभी विषयों के रिजल्ट अवशेष पेनल का हवाला देते हुए निकाला लेकिन विद्यालय आवंटन को लेकर आज भी कर रहा है आना कानी
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि चयन बोर्ड की तानाशाही के खिलाफ आर पार की जंग का आगाज हो चुका है यदि प्रतियोगी भाई बहनों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा तो वर्दास्त नहीं किया जाएगा छात्रों में भारी आक्रोश है
प्रतियोगी छात्र रवी शंकर व सत्येंद्र कुमार का कहना है कि जब न्यायालय ने विज्ञापित पदों के सापेक्ष भर्ती करने का आदेश दे दिया है तो अवशेष पैनल का रिजल्ट निकाल कर चयन बोर्ड विद्यालय आवंटन में आनाकानी क्यों कर रहा है ऐसे हैं यह देखा जाए तो चयन बोर्ड न्यायालय की अवहेलना कर रहा है जो निंदनीय है प्रतियोगी छात्रों का दावा है कि विज्ञापित पदों पर भर्ती न्यायालय के आदेशानुसार चयन बोर्ड को करना ही होगा जिसके लिए हम सब हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे उनका कहना है कि यदि चयन बोर्ड 24 तारीख को हमारी बात नहीं मानता है तो 3 जून को मजबूरन हम सब आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी चयन बोर्ड अध्यक्ष विरेश कुमार राय जी की होगी और हम चयन बोर्ड अध्यक्ष सहित प्रदेश के मुखिया से भी गुहार लगाएंगे प्रतियोगियों का कहना है कि हम लोगों के साथ मजाक ना किया जाए और यथा शीघ्र विद्यालय आवंटित कर हम लोगों के भविष्य को सुनिश्चित किया जाए छात्रों की मांग है जो निम्नवत है
1-सभी अवशेष पैनल में चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल न्यायालय के आदेश के अनुसार विद्यालय आवंटित किया जाए


2-चयन बोर्ड द्वारा प्रतियोगियों को लगातार गुमराह किया जा रहा है तथा यह कहा जा रहा है कि पैनल के अवशेष पदों पर विद्यालय आवंटित किया जा चुका है जो की पूर्णता गलत है अभी तक एक भी प्रतियोगी छात्र को विद्यालय आवंटित नहीं किया गया है
3- चयन बोर्ड के नियमावली के अनुसार अवशेष पैनल में चयनित प्रतियोगियों को न्यायालय के द्वारा विद्यालय आवंटित करने का आदेश किया जा चुका है जो 12 / 8 के तहत स्पष्ट है लेकिन चयन बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा13/3 का हवाला देकर अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि उच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि विज्ञापित पदों के सापेक्ष यथाशीघ्र भर्ती किया जाय जबकी उच्च न्यायालय द्वारा 13 / 3 का कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है बैठक में युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह सहित सुदीप सिंह, रवि सिंह, सत्येंद्र कुमार ,योगेंद्र सिंह, कपिल, सुरेश शुक्ला, प्रमोद कुमार ,संदीप शुक्ला, रितेश चंद्र ,अनूप सिंह, सुनील कुमार पांडे, अरविंद उपाध्याय ,मोहन श्रीवास्तव, विपिन कुमार आदि कई छात्र उपस्थित रहे