बच्चों की संख्या औचक निरीक्षण दौरान मिली कम, मांगा स्पष्टीकरण
 

सिद्धौर, बाराबंकी। विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर द्वारा किया गया इस दौरान लगभग 6 विद्यालयों में बच्चों की संख्या बहुत कम होने के चलते तथा एक विद्यालय में अध्यापक की अनुपस्थिति को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मागा गया।       

मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय शाहपुर  अचकामऊ, कुसुंभी होलिया बाग संगौरा तैयब विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें लगभग सभी विद्यालयों में 3 से 4 बच्चे ही मौजूद मिले इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पत्थर पुरवा में मात्र 4 बच्चे मौजूद थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय संगौरा तैयब में 4 बच्चे विद्यालय में मौजूद मिले लेकिन कोई भी अध्यापक मौजूद नहीं था विद्यालय में तैनात रसोइयां बच्चों की देखरेख कर रही थी। जिसको खंड शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लिया और यहां तैनात अध्यापक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय होलिया बाग में तैनात रश्मि श्रीवास्तव की विद्यालय में मौजूद नहीं थे उन्हें भी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है इसके अलावा विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम होने के चलते भी विद्यालयों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मांगा गया।इस संबंध मे  खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह का कहना है कि उनके द्वारा मंगलवार को विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें 2 विद्यालयों में अध्यापक मौजूद नहीं थे इसके अलावा अन्य विद्यालय में बच्चों की संख्या काफी कम थी जिसको लेकर स्पष्टीकरण भेजा गया है जवाब मिलने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।