बाराबंकी। पांचवे चरण के अंतर्गत बाराबंकी लोकसभा सीट पर मतदान लड़ रहे कुल 13 प्रत्याशी के भाग्य का पिटारा इवीएम के रिकार्ड में दर्ज हो चुका। जिले के कुल 22 लाख 31 हजार 146 मतदाताओं में 18 लाख 16 हजार 103 मतदाताओं ने जनपद की लोकसभा के लिए मतदान किया

बाराबंकी। पांचवे चरण के अंतर्गत बाराबंकी लोकसभा सीट पर मतदान लड़ रहे कुल 13 प्रत्याशी के भाग्य का पिटारा इवीएम के रिकार्ड में दर्ज हो चुका। जिले के कुल 22 लाख 31 हजार 146 मतदाताओं में 18 लाख 16 हजार 103 मतदाताओं ने  जनपद की लोकसभा के लिए मतदान किया जबकि 4 लाख 15 हजार 43 मतदाताओं ने अयोध्या क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य को तय करते हुए मत डाले। प्रशासनिक आंकड़ों की मानें तो जनपद मे पहली बार मतदान करने वाले अभी हाल में व्यस्क हुए मतदाताओं की कुल संख्या 24003 रही। प्रशासनिक आंकड़ों की मानें तो देर शाम मतदान जनपद में कुल 63.82 प्रतिशत रहा। लेकिन जनपद के कई बूथों में इवीएम मशीनो की खराबी बड़े पैमाने पर सामने आई जो प्रशासनिक लापरवाही के चरम पर होने की बात स्वयं बयां करने के लिए काफी है। जनपद के सबसे बुजुग मतदाता फतेहपुर तहसील के ग्राम अमेरा निवासी राम सजीवन ने अपने पोतों के कंधे पर बैठकर मतदान करने पहुंचे तो देखकर लोग उनके जज्बे की तारीफ किए बिना नहीं रह सके।


सिद्धौर संवाददाता अनुसार लोक सभा चुनाव शान्ति पूर्ण वातावरण में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, सुबह 7 बजे से मतदान करने का दौर प्रारम्भ हुआ। परन्तु तेज गर्मी एवं उमस के कारण कुछ समय के लिए बूथों पर सन्नाटा पसर गया था। हला कि बाद में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग अव्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।


बंकी संवाददाता अनुसार जहांगीराबाद क्षेत्र के आसपास के मतदान स्थलों पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। लोगों में लोकतंत्र के इस पावन महापर्व पर उत्साह देखने को मिला। पुरूषों एवं महिलाओं के अलावा बुजुर्गों को भी बढ़चढ़कर मतदान करते देखा गया। ग्राम पंचायत जहांगीराबाद के ग्राम मुगलमाजरा के लगभग 85वर्षीय शिवपाल सिंह काफी बुजुर्ग व अस्वस्थ्य होने के बावजूद मतदान डालने बूथ पर पहुंचे। उनके इस जज्बे को ग्रामीणों ने जमकर सराहा। बसपा सरकार में मंत्री रहे कमला प्रसाद रावत अपनी पत्नी पूर्व विधायिका धर्मी रावत व अपने पुत्र वेद प्रकाश रावत के साथ मतदान करने पहुंचे उन्होंने मीडिया के समक्ष महागंठबंधन को वोट देने की बात बताई। प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर में 50.52प्रतिशत मतदान हुआ। विद्यालय सलीमपुर में 76.98प्रतिशत, प्राथमिक विद्यालय जहांगीराबाद की बूथ संख्या 75 में 62प्रतिशत, बूथ संख्या 74 में 589 कुल मतदान संख्या में से 376मत पड़े, बूथ संख्या 76 में 65प्रतिशत, जहांगीराबाद की न्यायपंचायत भवन स्थित बूथ संख्या 77 में 68प्रतिशत मतदान हुआ। क्षेत्र मे कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं प्राप्त हुआ। जनता का रूझान देखते हुए त्रिकोणात्मक संघर्ष की कहानी सामने नजर आ रही है। अब देखना यह है कि विजय की माला किस गले में मतगणना के दिन पड़ती है।


सिरौलीगौसपुर संवाददाता अनुसार सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान धीरे धीरे शाम 6 बजे चला ।सुबह कुछ स्थानों पर पीठासीन अधिकारियों की तकनीकी जानकारी की कमी के चलते मतदान देर से शुरू हुआ। सुबह मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया । जिसके चलते दोपहर बारह बजे तक दरियापुर खुर्दमऊ धुसेडिया खजुरिहा सिरौलीगौसपुर जैसे गावों मे लगभग चालीस प्रतिशत मतदान हुआ ।बारह बजे के बाद धूप और गर्मी के कारण मतदान धीमा हो गया। तीन बजे के बाद मतदान फिर तेज हुआ और  6 बजे तक लगमग साठ प्रतिशत तक मतदान हुआ ।तकनीकी ज्ञान के आभाव मे कई स्थानों पर मतदान देर से होने की शिकायत के मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।


रामनगर संवाददाता अनुसार तहसील क्षेत्र में लोक सभा चुनाव शांति प्रिय रहा।  लोगो ने अपने मताधिकारो का प्रयोग किया। कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच लोगो ने शांति पूर्वक लोकतंत्र के इस पर्व में बखूबी से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तेज धूप की तपिस व भीषण गर्मी के चलते दोपहर में मतदान स्थल पर सन्नाहटा दिखाई दिया। बरियारपुर बूथ संख्या 167, ग्राम गुंदौरा, तपेसिपाह, दुर्गापुर, गोबरहा आदि जी बूथों पर ईवीएम में खराबी होने पर मशीनों में सुधार का कार्य किया गया। जिससे मतदान घण्टो प्रभावित रहा। शाम 6 बजे मतदान बन्द हुआ बरियार पुर  बूथ पर 899मत पड़े। ग्राम गोन्दौरा में 612  लोगों ने अपने मतो का प्रयोग किया। मतदान केंद्र ग्राम कटियारा में 495 मत पड़े, मतदान स्थल दिवली में 513 मत पड़े। जफरपुर में 832 मत पड़े। तराई के दुर्गापुर में 292 तपेसिपाह में 390 सिसौडा में 815 मत पड़े। इस तरह रामनगर में कुल खबर लिखे जाने तक उपजिलाधिकारी ने बताया कि 63.82 प्रतिशत मत पड़े है।


फतेहपुर संवाददाता अनुसार कुर्सी  विधान सभा क्षेत्र के तहसील फतेहपुर में पाँचवें चरण का लोकसभा का मतदान सम्पन्न हुआ। वहीं  तहसील फतेहपुर क्षेत्र अन्तर्गत कई बूथों पर ई वी एम मशीन की खराबी के कारण  कुछ समय के  लिये मतदान  बाधित रहा। जिसमे नेशनल इण्टर  कॉलेज  भाग  सं0 227 कमरा नम्बर 7 की ईवीएम मशीनजो समय लगभग 8 बजे चालू हुई। जिससे मतदान एक घण्टा बाधित रहा ।वहीं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज भाग सं0 233 वो भी लगभग एक घण्टा लेट चलने के कारण उस बूथ का मतदान बाधित रहा। इसी तरह तहसील क्षेत्र के कुछ अन्य बुथों पर ईवीएम मशीन की खराबी सामने  आई उन बूथों पर भी लेट लतीफ मतदान शुरू हुआ। देश के इस महापर्व  में नौजवानों के साथ साथ दिव्यांग व बुजुर्गों ने उत्साहित होकर मतदान किया । तहसील क्षेत्र के ग्राम अमेरा के रामजियावन 119 वर्ष लगभग  को उनके पुत्रों  ने अपने  कन्धो पे पोलिंग बूथ पर लाकर मतदान करवाया। वहीं 119 वर्षीय बुजुर्ग ने  सबसे बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की । जिला निर्वाचन  अधिकारी उदयभान त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अजय शाहनी ने तहसील फतेहपुर  क्षेत्र अन्तर्गत  बूथों का  निरीक्षण कर  जायजा लेते  हुए मतदाताओं  को उनकी  सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिलाया। और  प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त  एवं दुरुस्त दिखी ।पोलिंग  स्टेशनों  से  निश्चित  दूरी  तक  कोई  वाहन नजर  नहीं  आया । और  शान्ति पूर्ण  ढंग  से मतदान  सम्पन्न  हुए । मतदाताओं ने पोलिंग  स्टेशनों  पर उत्साह  पूर्वक मतदान किये।


रामसनेहीघाट अनुसार चिल-चिलाती धूप मे आज पाँचवे चरण में लोक सभा 54 अयोध्या जो जनपद बाराबंकी की एकलौती विधानसभा दरियाबाद जो अयोध्या लोक सभा में आती हैं, क्षेत्र में लगे पोलिंग बूथों पर पहुंच कर मत पेटी मे मतदाता अपने द्वारा चयनित प्रत्याशी को वोट देने के मताधिकार का पालन किया है क्षेत्र के विकास खण्ड बनीकोडर, दरियाबाद व पूरे डलई के समस्त ग्रामीणों का उत्साह देखा गया है ,प्रसाशन ने क्षेत्र में शान्ति पूर्ण लोक सभा चुनाव सम्पन्न करा कर देर शाम चैन की सांस लिया हैं क्षेत्र में 61.41 प्रतिशत वोट पोल हुआ हैं जिस में  उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिह,तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक आलोक माणि त्रिपाठी चुनाव शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।