अतुल द्विवेदी के विचारों से सहमत होकर कशेरुआ के लोगों ने किया मतदान

प्रयागराज-लोकतंत्र के पर्व पर फूलपुर कसेरूवा कला गाँव के हसनपुर के लोगो ने मतदान के दिन वोट का किया बहिष्कार।लोगों का कहना था कि *रोड नहीं तो वोट नहीं* के नारे के साथ जनता ने वोट न देने का मन बना लिया था।लेकिन लोकगठबंधन पार्टी के फूलपुर लोकसभा 51 के उम्मीदवार अतुल द्विवेदी (राष्ट्रीय संयोजक स्वराज्य मंच) को मीडिया के माध्यम से जब इसकी जानकारी हुई तो, उन्होंने तुरन्त अपनी गाड़ी घुमाई और कशेरुआ कला जा पहुँचे।ग्राम प्रधान राहुल केशरवानी से मुलाकात की ,जनता के बीच उनका स्वागत माला पहनाकर किया तथा सारी समस्याओं को सुना।उन्होंने अपने संकल्प पत्र व विचारों से लोगों को समझाया।इनके विचारों से सहमति तथा काफी मान-मर्दन के बाद जनता ने दोपहर बाद मतदान किया।श्री द्विवेदी के कशेरुआ ग्राम सभा मे पहुँचने की खबर मिलने के बाद अन्य विपक्षी लोगों ने भी जाकर अपनी हाजिरी लगाई।उक्त मौके पर देश राज,हरिजन केदार नाथ, राम मूरत विश्वकर्मा,नंद लाल पटेल,दिवाकर विश्कर्मा,पप्पू पटेल,रामु पटेल,राम सिंह लक्ष्मी चंद्र गुप्ता उर्फ़ राहुल प्रधान कसेरवा कला फूलपुर आदि लोग मौजूद रहे।